MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • जब तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे आशुतोष राणा, कर दिया था I Love U कहने को मजबूर

जब तलाकशुदा एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गए थे आशुतोष राणा, कर दिया था I Love U कहने को मजबूर

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) 53 साल के हो गए हैं। 10 नवंबर, 1967 को नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) में जन्मे आशुतोष ने करियर की शुरुआत 1995 में आए टीवी शो 'स्वाभिमान' में त्यागी के रोल से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1998 में रिलीज हुई फिल्म दुश्मन में उनके द्वारा निभाए गए गोकुल पंडित के किरदार से मिली। इसके बाद तो आशुतोष ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आशुतोष ने 19 साल पहले एक्ट्रेस रेणुका शहाणे से शादी की। हालांकि, रेणुका से शादी करना आसान नहीं था। इसकी वजह ये थी कि रेणुका तलकाशुदा थी और दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 09 2020, 07:34 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

कहते हैं कि प्यार का रास्ता कितना भी कठिन क्यों न हो चाहने वाले मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बना ही लेते हैं। आशुतोष राणा ने भी ऐसा ही किया। उन्होंने ठान लिया था कि रेणुका को मजबूर कर देंगे कि वे उन्हें आई लव यू बोलें। और ऐसा ही हुआ। आशुतोष कपिल शर्मा के शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। 

28
Asianet Image

पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात : 
आशुतोष और रेणुका की पहली मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इनकी मुलाकात सिंगर राजेश्वरी सचदेव ने कराई थी। उस वक्त तक आशुतोष तो रेणुका के बारे में थोड़ा-बहुत जानते थे, लेकिन रेणुका उनसे पूरी तहर अंजान थीं। पहली ही मुलाकात में रेणुका को देखते ही आशुतोष को प्यार हो गया था। हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों कई महीनों तक नहीं मिले। फिर धीरे-धीरे दोनों मे बातचीत शुरू हुई।

38
Asianet Image

दशहरे की बधाई के बहाने किया फोन : 
आशुतोष के मुताबिक, डायरेक्टर रवि राय मेरे और रेणुका के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन मैंने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। लेकिन इसी बीच पता चला कि रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी के फोन का जवाब नहीं देतीं और ना ही किसी अनजान नंबर का फोन उठाती हैं। आंसरिंग मशीन पर मैसेज और बाकी की डिटेल्स छोड़नी पड़ती थीं। इसके बाद आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरे की बधाई दी। हालांकि उन्होंने अपना नंबर जानबूझकर नहीं छोड़ा, वो इसलिए कि अगर रेणुका को उनसे बात करनी होगी तो वो खुद कोशिश करेंगी और उनका नंबर ढूंढ लेंगी।

48
Asianet Image

रेणुका ने खुद पलटकर दिया था जवाब : 
इसके बाद आशुतोष को अपनी बहन से मैसेज मिला कि रेणुका का फोन आया था और उन्होंने उन्हें दशहरा की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर रेणुका ने आशुतोष को अपना पर्सनल नंबर दे दिया। आशुतोष ने कहा- मैंने उसी दिन रात 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, 'थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया।' और ऐसे तीन महीने तक हम हमारी फोन पर बात होती रही। 

58
Asianet Image

रेणुका को कविता सुना कर किया इम्प्रेस : 
राणा ने बताया- मैंने ठान लिया था कि मैं रेणुका को आई लव यू कहने को मजबूर कर दू्ंगा। एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया- 'रेणुका गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई। इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था। इस कविता को सुनने के बाद रेणुका ने मुझे आई लव यू कह दिया था। ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था लेकिन मैंने उनसे कहा था- मिलकर बात करते हैं।

68
Asianet Image

शादी को लेकर असमंजस में थीं रेणुका की मां : 
रेणुका शहाणे का तलाक हो चुका था। उन्होंने पहले मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी। ऐसे में रेणुका के मन में शादी को लेकर कुछ संदेह था लेकिन आशुतोष के मन में ऐसा कुछ नहीं था। रेणुका की मां भी उनकी शादी को लेकर थोड़ी असमंजस में थीं। 

78
Asianet Image

रेणुका के घरवालों को इसलिए था संदेह : 
दरअसल, रेणुका के घरवालों को संदेह इसलिए नहीं था कि रेणुका की यह दूसरी शादी थी बल्कि इसलिए था कि आशुतोष मध्‍य प्रदेश के छोटे से गांव से थे और उनकी फैमिली में 12 लोग हैं। हालांकि, मुलाकात के करीब ढाई साल बाद दोनों ने शादी कर ली। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं।

88
Asianet Image

मेरा और रेणुका का नेचर एकदम विपरीत : 
आशुतोष राणा के मुताबिक, मैं और रेणुका एकदम विपरीत है। वो शहरी है और मैं ग्रामीण हूं। वे हर काम में एकदम पंक्चुअल है और मैं बेतरतीब हूं। वो रात 10 बजे के बाद किसी का फोन तक नहीं उठाती और मेरा तो दिन ही रात 10 बजे शुरू होता है। मुझे कविताएं बेहद पसंद है लेकिन रेणुका कविताएं पसंद नहीं करती हैं।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories