- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Aryan Khan के घर आने का इंतजार, मन्नत के बाहर जमा भीड़, कोई बैनर लिए खड़ा तो कोई पढ़ रहा हनुमान चालीसा
Aryan Khan के घर आने का इंतजार, मन्नत के बाहर जमा भीड़, कोई बैनर लिए खड़ा तो कोई पढ़ रहा हनुमान चालीसा
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए आज यानी शनिवार ढेर सारी खुशियां लेकर आने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उनका बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) जेल से रिहा हो जाएगा। वैसे, तो आर्यन को शुक्रवार को ही रिहा होना था लेकिन रिलीज ऑर्डर की कॉपी जेल मैनेजमेंट के पास देरी से पहुंची और वे बाहर नहीं आ सके। बता दें कि जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए बेल बॉन्ड भरा था। शनिवार को आर्यन जेल से बाहर आ सकते हैं और उनके आने के इंतजार में सुबह से ही फैन्स उनके बंगले मन्नत के बाहर जमा है। उनके आने की खुशी में कोई हाथ में बैनर लिए खड़ा है तो कोई हनुमान चालीसा पढ़ रहा है। नीचे देखे शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर का नजारा...
- FB
- TW
- Linkdin
)
रिपोर्ट की मानें तो आर्यन को कड़ी शर्तों के साथ बेल मिली है। हाईकोर्ट के 5 पन्ने के बेल ऑर्डर जारी किया है। इसमें लिखा है कि आर्यन को जमानत के दौरान किन शर्तों का पालन करना होगा। उन्हें 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है। उन्हें हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिरी भी लगानी होगी। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट भी थाने में सरेंडर करने को कहा गया है।
आर्यन खान की रिहाई के इंतजार में एक बाबा शाहरुख खान के बंगले मन्नत ते बाहर हनुमान चालीसा का पााठ कर रहे हैं। वे मीडिया का अट्रैक्शन बने हुए हैं।
मन्नत के बाहर कई लोग ढोल बजाकर जश्न मना रहे हैं। बता दें कि अल सुबह से शाहरुख खान के बंगले के बाहर फैन्स जमा होना शुरू हो गए थे।
मन्नत के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ रहे बाबा की वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल से फोटोज क्लिक कर रहे हैं। बाबा ने हनुमान चालीसा पढ़ते-पढ़ते लोगों को पोज भी दे रहे हैं।
बेटे आर्यन खान के घर आने की खुशी में शाहरुख ने अपने पूरे बंगले को रोशन करवाया है। शुक्रवार रात से मन्नत में जश्न का माहौल दिख रहा हैं। कुछ घंटों में आर्यन जेल से रिहा हो सकते हैं।
मीडिया फोटोग्राफर्स और रिपोर्ट्स भी शाहरुख खान के बंगले के बाहर मौजूद है। हर कोई चाह रहा है आर्यन को अपने कैमरे में कैद करना। फिलहाल, आर्यन आर्थर रोड जेल में है।
शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान शनिवार को जेल से बाहर आने वाला हैं और इसके लिए शाहरुख पत्नी गौरी खान के साथ घर से निकल गए हैं। वे अपनी फेवरेट कार में सवार होकर गए हैं।
ये भी पढ़े -
क्या बेटे Aryan Khan के घर लौटने के बाद Shahrukh Khan लेने जा रहे 1 बड़ा फैसला, सामने आई ये बात
KBC 13: Amitabh Bachchan ने खोला पत्नी से जुड़ा 1 राज, बताया शादी के 48 साल बाद भी पसंद नहीं ये बात
रिलीज ऑर्डर की कॉपी में देरी, एक रात और Aryan Khan को रहना होगा जेल में, जूही चावला ने भरा बेल बॉन्ड
Bigg Boss 15: प्रतीक सहजपाल की जिद की वजह से बिगाड़ा पूरा खेल, बौखलाए घरवाले, बॉस से पड़ी लताड़
फीकी पड़ी चेहरे की रंगत और पिचक गए गाल, बेटे Aryan Khan के गम में ऐसी हो गई Shahrukh Khan की हालत