- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आंखों में सूरमा लगा हैलोविन पार्टी में आर्यन खान, PHOTOS में देखें जाह्नवी-सारा में कौन दिखा SEXY
आंखों में सूरमा लगा हैलोविन पार्टी में आर्यन खान, PHOTOS में देखें जाह्नवी-सारा में कौन दिखा SEXY
एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात मुंबई में एक लैविश हैलोविन पार्टी (Halloween 2022) का आयोजन किया गया। इस पार्टी में बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार किड्स ने शिकरत की। पार्टी में जहां शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) हैलोविन लुक में नजर आया। उन्होंने आंखों में सूरमा और काले रंग की फटी टी-शर्ट पहन रखी थी। वहीं, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का सेक्सी हैलोविन लुक देख सभी घायल हो गए। सारा ने जहां शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी तो जाह्नवी काले रंग की बॉडी कॉन ड्रेस में नजर आईं। इनके अलावा और भी कई स्टार्स किड्स इस लैविश हैलोविन बैश में नजर आए। नीचे देखें हैलोविन पार्टी में पहुंचे स्टार्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आर्यन खान के हैलोविन लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर लोग कमेंट्स भी कर रहे है। कुछ ने उनके लुक की तारीफ की तो कुछ ने पूछा- ये हमेशा गुस्से में क्यों रहता हैं।
हैलोविन पार्टी में जाह्नवी कपूर बॉडी कॉन बैक कट ड्रेस में नजर आई। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और डार्क लिपस्टिक लगा रखी थी। वे काफी सेक्सी नजर आ रही थी।
वहीं, सारा अली खान इस मौके पर शॉर्ट ड्रेस और हाई हील में बूट पहनी नजर आई। कर्ली बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे। उन्होंने इस मौके पर कैमरामैन को पोज भी दिए।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इस मौके पर नजर आई। उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
आज यानी 30 अक्टूबर को अपना 24वां जन्मदिन मना रही अनन्या पांडे भी इस मौके पर नजर आई। उन्होंने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी थी, जिसमें वह खूबसूरत दिख रही थी।
हैलोविन पार्टी में पहुंचे इब्राहिम अली खान सिम्पल लुक में नजर आए। इस दौरान वे काफी जल्दी में भी दिखे। उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था।
शनाया कपूर सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस में नजर आई। उन्होंने बालों को टाइट बांध रखा था और गोल्डन ग्राउन भी लगा रखा था। शनाया ने कैमरामैन को पोज भी दिए।
सुनहरी रंग के बाल लगा हैलोविन पार्टी में पहुंची भूमि पेडनेकर ने भी फोटोग्राफर्स को पोज दिए। कुछ देर बाद उन्होंने अपने नकली बाल निकाल भी लिए थे।
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी भी पार्टी में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई। उन्होंने काले रंग की ऑफ शोल्डर सेक्सी ड्रेस कैरी कर रखी थी।
अहान शेट्टी गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ के साथ पार्टी में पहुंचे। दोनों ने मिलकर अपने दोस्त के साथ फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। तान्या ने पिंक ड्रेस कैरी कर रखी थी।
ये भी पढ़ें
जितने BOX OFFICE पर राम सेतु ने नहीं कमाए, उससे ज्यादा तो अक्षय कुमार ने वसूली फीस, इनको मिले इतने
30 दिन में 300 Cr की 8 फिल्में BOX OFFICE पर मचाएंगी बवाल, इनमें सलमान-SRK-अक्षय की 1 भी मूवी नहीं