- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 18 दिन की बेटी को Kiss करती नजर आई अर्पिता, छोटी बहन को दुलार करता दिखा सलमान खान का भांजा आहिल
18 दिन की बेटी को Kiss करती नजर आई अर्पिता, छोटी बहन को दुलार करता दिखा सलमान खान का भांजा आहिल
मुंबई. सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भाई के बर्थडे यानी 27 दिसंबर को बेटी आयत को जन्म दिया था। अर्पिता ने अपने भाई को बर्थडे पर बेहतरीन गिफ्ट दिया। हाल ही में अर्पिता ने बेटी आयत और बेटे आहिल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- Whiles daddy @aaysharma takes a lovely picture of Ahil , Ayat & me. My life in one frame. Love is all we need 😍.
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

आयुष ने एक एंटरटेनमेंट साइट से बात करते हुए बताया कि उन्होंने और अर्पिता ने जानबूझकर ये फैसला लिया था। वे चाहते थे सलमान के बर्थडे पर दूसरे बच्चे का स्वागत कर उनको गिफ्ट दें। आयुष ने खुलासा किया कि अर्पिता की डिलीवरी डेट दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में होनी थी।
26
आयुष ने इंटरव्यू में बताया था कि जब हमने ये बात सबको बताई तो सलमान भाई एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा- 'मुझे एक गिफ्ट दो'। इसलिए, हमने उस खास दिन आयत को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। आयुष ने कहा- यह एक बहुत अच्छा शगुन है कि भाई के जन्मदिन पर आयत आई। इसके अलावा मैं कई पार्टियां देने से भी बच गया।
36
आयुष ने छोटी बहन आयत को लेकर बेटे आहिल के रिएक्शन को लेकर भी बात की थी। आयुष ने बताया कि आहिल ने सोचा था कि छोटी बेबी का साइज उसके जितना होगा और वो उसके साथ खेलेगा। आहिल ने बहन को देखकर कहा था कि पापा ये तो छोटी सी गुड़िया की तरह है।
46
आयुष ने बताया कि आहिल बहन को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव बड़ा भाई बन चुका है। कोई भी आहिल की परमिशन के बिना आयत से नहीं मिल पाता है।
56
आयुष ने बताया कि अभी आहिल तीन साल का है और वो बहन का नाम ठीक से नहीं बोल पाता है। वह अपनी तोतली जबान में आयत की जगह बहन को हयात कहता है।
66
पत्नी अर्पिता खान के साथ आयुष शर्मा।