- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहली शादी में मिला धोखा तो खौफ में आ गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया ये कदम, बाद में इन्हें बनाया लाइफ पार्टनर
पहली शादी में मिला धोखा तो खौफ में आ गई थी एक्ट्रेस, फिर उठाया ये कदम, बाद में इन्हें बनाया लाइफ पार्टनर
मुंबई. बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक अर्चना पूरन सिंह (archana puran singh) 58 साल की हो गई है। उनका जन्म 28 सितंबर, 1962 को देहरादून में हुआ था। उन्होंने 1987 में नसीरुद्दीन शाह (naseeruddin shah) के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वैसे, पहली बार अर्चना को निकाह फिल्म के एक गाने में 10 सेकेंड के लिए देखा गया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में सपोर्टिग रोल ज्यादा प्ले किए। तब से अब तक अर्चना ने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ में कापी अड़चने आती रही हैं। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से की। 18 साल की उम्र में वे एक्टिंग और मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं।
मुंबई में उन्होंने ऐड में काम करना शुरू किया। ऐड में अर्चना के टैलेंट को नोटिस किया गया और उनको अपने सीरियल 'मिस्टर ऐंड मिसेज' में रोल दे दिया।
अर्चना ने फिल्मों में डेब्यू नसीरुद्दीन शाह के ऑपोजिट फिल्म जलवा किया था। फिल्म तो हिट रही लेकिन अर्चना कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाईं। इसके बाद उनको बी ग्रेड फिल्में या सपोर्टिंग रोल ही ऑफर हुए।
अर्चना ने एक्टर परमीत सेठी से शादी की है। परमीत, अर्चना के दूसरे पति हैं और दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है। हालांकि, पहली शादी टूटने के बाद उनका प्यार से विश्वास उठ गया था।
परमीत सेठी को अर्चना को देखते ही प्यार हो गया था। परमीत, अर्चना की ब्यूटी और ग्रेस से इम्प्रेस हो गए थे। परमीत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अर्चना की सच्चाई ने उन्हें अट्रैक्ट किया था।
अर्चना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों कॉमन फ्रेंड की शादी में मिले थे। वहां वह एक मैगजीन लिए बैठी थीं। परमीत ने उनके हाथ से बिना एक्सक्यूज मी बोले मैगजीन खींच ली। उनको यह अजीब लगा लेकिन तुरंत ही परमीत ने सॉरी बोला जो अर्चना को अच्छा लगा। इस पार्टी के बाद दोनों दोस्त बन गए।
उस वक्त अर्चना की शादी टूट चुकी थी। उन्होंने मन बना लिया था कि कि वह कभी शादी नहीं करेंगी लेकिन परमीत ने उनका इरादा बदल दिया।
परमीत और अर्चना की शादी में मुश्किलें भी आईं। वे 4 साल तक लिव-इन रिलेशन में रहे इसके बाद 1992 में दोनों ने शादी कर ली। कपल के 2 बच्चे आर्यमान और आयुष्मान हैं।
अर्चना फिलहाल द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभा रही है। उन्होंने जान की कसम, आग का गोला, लड़ाई, आशिक आवारा, राजा हिन्दुस्तानी, कुछ कुछ होता है, मेला, मोहब्बतें, किक, बोल बच्चन जैसी कई फिल्मों में काम किया है।