- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पीएम मोदी की अपील पर अरबाज ने जलाया दीया तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने तो बता दिया भक्त
पीएम मोदी की अपील पर अरबाज ने जलाया दीया तो लोगों ने उड़ाया मजाक, एक ने तो बता दिया भक्त
मुंबई। कोरोना वायरस के चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने लाइटें बंद कर दी। इस मुहिम में आम आदमी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर आगे आए। सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की मुहिम का समर्थन किया। इस दौरान अरबाज खान ने भी घर की बालकनी में दिया जलाया। हालांकि अरबाज खान के दीया जलाने पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। एक शख्स ने तो अरबाज को भक्त करार दे दिया। इनके अलावा सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे और दूसरे सेलेब्रिटी ने भी दीपक जलाकर पीएम की मुहिम का दिल खोलकर समर्थन किया।
| Published : Apr 06 2020, 12:29 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
पीएम मोदी की अपील पर अपने-अपने घरों में दीया जलाते अरबाज खान और सनी लियोनी।
210
वाणी कपूर और कैटरीना कैफ ने भी दीपक जलाकर रोशनी की।
310
करिश्मा कपूर और कृति खरबंदा ने भी दीपक जलाकर कोरोना वॉरियर्स का सपोर्ट किया।
410
पापा चंकी पांडे के साथ अनन्या पांडे ने भी अपने घर में रोशनी की।
510
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी लैम्प जलाकर कोरोना वॉरियर्स को सपोर्ट किया। दूसरी ओर मां के साथ दीया जलाते मनीष मल्होत्रा।
610
अर्जुन कपूर ने भी दीया जलाकर कोरोना फाइटर्स का सपोर्ट किया।
710
दीपक जलाते कार्तिक आर्यन और कृति सेनन।
810
फैमिली के साथ दीए जलाते फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी।
910
पेरेंट्स के साथ दीए जलातीं बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया।
1010
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने भी दीपक जलाकर कोरोना फाइटर्स का सपोर्ट किया।