- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां बनने के बाद बच्चे, घर और परिवार के बीच किस तरह तालमेल बिठाएंगी अनुष्का, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
मां बनने के बाद बच्चे, घर और परिवार के बीच किस तरह तालमेल बिठाएंगी अनुष्का, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
मुंबई। टीम इंडिया के कैप्टन विरोट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और अगले साल वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। पहली बार मां बनने को लेकर अनुष्का काफी एक्साइटेड हैं और वो अभी से जिंदगी को एक अलग नजरिए से देखने लगी हैं। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मां बनने के बाद उनका जीवन किस तरह होगा और कैसे वो बच्चे, घर और अपनी फैमिली के बीच तालमेल बैठाएंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर कीं। अनुष्का ने बताया कि वे मां बनने को लेकर जितनी एक्साइटेड हैं, उतनी ही काम पर दोबारा लौटने को लेकर भी हैं।
अनुष्का ने आगे कहा- मैं मां बनने के बाद जल्द ही शूटिंग सेट पर लौटूंगी। मैं ये श्योर करूंगी कि लाइफ में एक ऐसा सिस्टम बन जाए जिससे मैं अपने बच्चे, घर और काम के बीच में पूरी तरह से तालमेल बिठा सकूं।
अनुष्का ने कहा कि मैं जब तक जिंदा रहूंगी, काम करती रहूंगी। क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बेहद खुशी मिलती है। बता दें कि अनुष्का से पहले भी कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के बाद कमबैक किया है। इनमें करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में शुरुआती टेस्ट मैच खेलने के बाद विराट कोहली इंडिया लौट आएंगे। अनुष्का की डिलिवरी के दौरान विराट पेरेंटल लीव पर रहेंगे। बता दें कि अनुष्का और विराट ने IPL से पहले ही प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- और अब हम तीन होने वाले हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान हाल ही में अनुष्का की कुछ और फोटो सामने आई हैं, जिनमें उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखने लगा है। इतना ही नहीं, उनके गाल भी फूल गए हैं। फिलहाल अनुष्का का सातवां महीना चल रहा है। अनुष्का दिसंबर आखिर या फिर नए साल में बच्चे को जन्म देंगी।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का ने साथ में काफी क्वालिटी टाइम बिताया। कोहली लॉकडाउन के दौरान घर पर ही आइसोलेशन में रहे थे। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली में शादी की थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों का नहीं, बल्कि बचपन से है। दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' भी कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी। हालांकि पाताल लोक को लेकर काफी विवाद हुआ था।