- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति के जन्मदिन पर अनुष्का ने पहनी इतने रुपए की काली ड्रेस, कईयों की महीने की सैलरी के बराबर है इसकी कीमत
पति के जन्मदिन पर अनुष्का ने पहनी इतने रुपए की काली ड्रेस, कईयों की महीने की सैलरी के बराबर है इसकी कीमत
मुंबई. अनुष्का शर्मा (anushka sharma) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इतना ही प्रेग्नेंसी में वे ज्यादा से ज्यादा वक्त पति और क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) के साथ स्पेंड कर रही है। इन दिनों वे दुबई में है। दरअसल, दुबई में आईपीएल 2020 (IPL 2020) खेला जा रहा है। आईपीएल का फाइनल मंगलवार 10 नवंबर को हुआ। अनुष्का को अक्सर स्टेडियम में विराट की टीम को सपोर्ट करते देखा गया। इस दौरान उनकी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हाल ही में विराट ने अपना 32वां बर्थडे दुबई में सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर केक कटिंग के बाद विराट ने फ्रेंड्स को डिनर भी दिया था। इस दौरान अनुष्का ने बेहद खूबसूरत ड्रेस कैरी की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ज्यादातर ओवरसाइज्ड टी-शर्ट, कम्फर्टेबल ड्रेसेस, ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन, डिजाइनर सूट सलवार और साड़ियों में दिखाई देने वाली अनुष्का का मैटरनिटी फैशन पूरी तरह से बदल गया है। अब वह ऐसे कपड़ों का चुनाव कर रही हैं, जो स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फर्टबल भी हों। ऐसा ही कुछ विराट के जन्मदिन की पार्टी पर भी देखने को मिला, जहां अनुष्का ने प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में भी स्टाइलिश लुक दिखाया।
पति के बर्थडे नाइट को स्पेशल बनाते हुए अनुष्का ने फेमस फैशन डिजाइनर श्रुति संचेती की डिजाइन की हुई प्लंजिंग नेकलाइन ब्लैक मैक्सी पहनी थी, जिसमें बनी बेल स्लीव्स इस ड्रेस को अट्रैक्टिव लुक दे रहे थे। ड्रेस की स्लीव्स पर बनी रंग-बिरंगे धागों वाली फ्लोरल कढ़ाई की हुई थी।
वैसे इस ड्रेस की कीमत इतनी है जितनी कईयों की महीनेभर की सैलरी होती है। आपको बता दें कि इस ड्रेस की कीमत 28 हजार रुपए है। इन दिनों प्रेग्नेंट अनुष्का की सामने आ रही फोटोज में अब उनका वजन काफी बढ़ा हुआ दिखने लगा है। इतना ही नहीं प्रेग्नेंसी की वजह से उनके गाल भी फूल गए है। बता दें कि उनका सातवां महीना चल रहा है। बता दें कि अनुष्का नए साल में जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के कप्तान विराट कोहली को छुट्टी दी गई है, क्योंकि उस समय उनकी पत्नी की डिलेवरी का वक्त है, इसलिए उन्हें पेरेंटल लीव दी गई है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ सौंपी गई है।
प्रेग्नेंसी में अनुष्का अपनी डाइट का खास ध्यान रख रही है। सिर्फ अनुष्का ही विराट भी इस बात का खास ख्याल रखते है कि पत्नी ने समय पर खाना खाया या नहीं। कुछ दिनों पहले क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें विराट पत्नी से इशारों में खाना खाने की बात पूछ रहे थे।
कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक ज्योतिषी ने भविष्यवाणी कर बताया कि कपल के घर बेटे का जन्म होगा या बेटी का। ज्योतिषी ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिषी गणना के मुताबिक सबसे ज्यादा चान्सेस बेटी होने के है।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 12 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी। कपल ने अपनी शादी काफी सीक्रेट रखी थी। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
अनुष्का फिलहाल फिल्मों से दूर है। उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वे आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म जीरो में नजर आई थी। वैसे, अनुष्का वेब सीरिज प्रोड्यूसर कर रही है और उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।