- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- समुंदर किनारे बेबी बंप पर हाथ लगाते मुस्कराती दिखीं अनुष्का शर्मा, ये देख करीना कपूर ने कह दी ये बात
समुंदर किनारे बेबी बंप पर हाथ लगाते मुस्कराती दिखीं अनुष्का शर्मा, ये देख करीना कपूर ने कह दी ये बात
मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि करीना कपूर (kareena kapoor) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) दोनों ही प्रेग्नेंट है। करीना जहां अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी वहीं, अनुष्का पहली बार मां बनने जा रही है। दोनों ही एक्ट्रेस इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना साथ में अपने काम भी निपटा रही है तो अनुष्का घर पर आराम कर रही हैं। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर समुंदर किनारे बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वे समुंदर किनारे खड़ी है। उन्होंने व्हाइट कलर की ड्रेस कैरी है और उनके बाल खुले हैं। वे अपने बेबी बंप को हाथ लगाते हुए मुस्कराती भी दिख रही है। अनुष्का की फोटो देख करीना से रहा ही नहीं गया और उन्होंने तुरंत कमेंट करते हुए एक बड़ी बात कह डाली।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुष्का की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत फोटो देख करीना ने कॉमेंट करते हुए उन्हें बहादूर बताया है। करीना ने लिखा- तुम सबमें बहादूर हो। इसके साथ ही करीना ने हार्ट इमोजी भी बनाई।
अनुष्का ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा था- जब आप एक जीवन देने जा रहे होते हो तो इससे ज्यादा रियल और कुछ नहीं हो सकता है। जब यह आपके नियंत्रण में नहीं है तो वास्तव में क्या है?
बता दें कि अगस्त में क्रिकेटर विराट कोहली (virat kohli) और अनुष्का ने बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्हा मेहमान आएगा। विराट ने पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था- और फिर, हम तीन थे! जनवरी 2021 में आ रहा है। फिलहाल, विराट अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ नहीं है।
दूसरी और करीना भी प्रेग्नेंसी पीरियड में काम पर लौट आई है। वे फिलहाल मुंबई में कुछ ऐड शूट कर रही है। इसके बाद वे इस महीने के आखिर में अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (lal singh chaddha)की शूटिंग शुरू करेंगी।
आपको बता दें कि आमिर खान (aamir khan) के साथ करीना लालसिंह चड्ढा की शूटिंग दिल्ली में करेंगी। चूंकि, ये शूटिंग लंबी चलेगी इसलिए इस दौरान करीना अपने पटौदी पैलेस में रहेगी।
सैफ प्रेग्नेंट पत्नी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए उन्होंने तय किया है कि शूटिंग के दौरान करीना पटौदी पैलेस से कार के द्वारा दिल्ली आएगी- जाएगी।
हाल ही में अनुपमा चोपड़ा को दिए इंटरव्यू में करीना ने कहा- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी खाना और फिट रहना है।
उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरी बॉडी को किसकी जरूरत है। करीना ने आगे कहा- मेरे डॉक्टर ने कहा है कि आप दो लोगों का खाना मत खाओ। बस अच्छा खाओ और अपना ध्यान रखो।
एक ज्योतिष ने सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी करते हुए बताया था कि आखिर अनुष्का-विराट को कौन मम्मी-पापा कहकर बुलाएगा। ज्योतिष ने कहा था कि कपल का चेहरा पढ़ने और ज्योतिष गणना के मुताबिक, सबसे अधिक चान्सेस हैं कि दोनों घर बेटी आएगी।
वहीं, बेंगलुरु के ज्योतिषी पंडित जगन्नाथ गुरुजी ने करीना-सैफ के घर आने वाले चौथे मेहमान के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी गणना और उनके चेहरे को पढ़ने के बाद मैं भविष्यवाणी करता हूं कि कपल अपनी बेटी का स्वागत करेंगे।