- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर घसीटा अनुष्का का नाम तो गावस्कर पर भड़की एक्ट्रेस, गुस्से में कही ये बात
पति विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर घसीटा अनुष्का का नाम तो गावस्कर पर भड़की एक्ट्रेस, गुस्से में कही ये बात
मुंबई। आईपीएल (IPL) में 24 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पर क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसी बीच, अनुष्का शर्मा ने भी मैच के दौरान विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर चल रही चर्चा में अपना नाम घसीटे जाने को लेकर सुनील गावस्कर पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें जवाब दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुनील गावस्कर को जवाब देते हुए कहा कि आपका मैसेज अच्छा नहीं था। वैसे भी आप एक पत्नी को उसके पति की खराब परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार कैसे ठहरा सकते हैं?
अनुष्का ने आगे लिखा, मिस्टर गावस्कर, आपका मैसेज खराब अर्थों में था, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि आपने आखिर क्यों इस तरह एक पत्नी को उसके पति के खेल के लिए आरोपी बनाने वाले बयान को देने के बारे में सोचा होगा?'
अनुष्का ने आगे लिखा, मुझे यकीन है कि इतने सालों में खेल के बारे में बातें करने के दौरान आपने हर क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ का सम्मान किया है। तो क्या आपको नहीं लगता कि उतना ही सम्मान मुझे और हमें (विरुष्का) भी मिलना चाहिए?
अनुष्का ने जवाब देते हुए आगे कहा, मुझे पता है कल रात को मेरे पति की परफॉर्मेंस के बारे में कमेंट करने के लिए आपके दिमाग में कई और शब्द भी रहे होंगे या फिर आपके शब्द केवल तभी रेलेवेंट होते हैं जब आप उसमें मेरा नाम घसीटते हैं।
अनुष्का ने आगे लिखा, ये 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं। मुझे क्रिकेट में घसीटा जाना और मुझ पर कमेंट किया जाना आखिर कब बंद होगा?
पोस्ट के लास्ट में अनुष्का ने कहा, 'आदरणीय गावस्कर जी, आप महान हैं, जेंटलमैन लोगों के इस खेल में आपका कद और नाम बहुत ऊंचा है। मैं बस आपको यही बताना चाहती थी कि मुझे कैसा महसूस हुआ, जब मैंने आपको ऐसा कहते हुए सुना।
बता दें कि ये विवाद 24 सितंबर की रात दुबई में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के मैच के दौरान शुरू हुआ। मैच में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने दो बड़े कैच छोड़ दिए थे। इसके बाद बैटिंग में भी वो नहीं चले और 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
मैच में जब विराट बैटिंग कर रहे थे तो गावस्कर ने कहा- और वो (विराट) चाहते हैं कि जितनी वो प्रैक्टिस करें, उसी से वो बेहतर बन सकते हैं, वो जानते हैं। अब जो लॉकडाउन था तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की उन्होंने, वो वीडियो में दिखाई दिया, तो उससे तो कुछ नहीं बनना है।
गावस्कर के इसी कमेंट को लेकर अनुष्का और उनके फैन काफी नाराज हैं। दरअसल, गावस्कर यहां उस वायरल वीडियो के बारे में बात कर रहे थे, जिसमें विराट लॉकडाउन के दौरान अनुष्का के साथ क्रिकेट खेलते और उनकी बॉलिंग पर प्रैक्टिस करते दिखे थे।
वहीं, सोशल मीडिया पर गावस्कर के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए इसका अलग ही मतलब निकाला जाने लगा। लोग गावस्कर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।