- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बेटी को जन्म देने के 27 दिन बाद ही एकदम फिट दिखी अनुष्का, लिविंग रूम से शेयर कर डाली ऐसी फोटो
बेटी को जन्म देने के 27 दिन बाद ही एकदम फिट दिखी अनुष्का, लिविंग रूम से शेयर कर डाली ऐसी फोटो
मुंबई. अनुष्का शर्मा (anushka sharma) ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया था। बेटी के जन्म के 27 दिन बाद ही अनुष्का एकदम फीट नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें में टाइट कपड़े पहने आईने के सामने खड़े होकर सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही है। इस फोटो में उनका एकदम अलग लुक देखने को मिल रहा है। अनुष्का ने फोटो शेयर कर लिखा-मौजूदा समय में मेरे फेवरिट कपड़े। आपको बता दें कि अनुष्का और पति विराच कोहली (virat kohli) ने बेटी का नाम वामिका (vamika) रखा है। इन दिनों अनुष्का अपना सारा वक्त बेटी के साथ बिता रही है। कुछ दिन पहले उन्होंने बेटी को गोद लिए एक फोटो भी शेयर की थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अनुष्का द्वारा शेयर फोटो में वे अपने शानदार लिविंग रूम में मिरर सेल्फी लेती दिख रही है, जिसमें वह एक काले रंग की टी-शर्ट और लेगिंग नजर आ रही हैं, साथ में कंधे पर एक सफेद और ग्रे रंग का कपड़ा है।
अनुष्का की फिटनेट एक बार फिर से फैंस को दीवाना कर रही है। उनकी फोटो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। वे इतनी फिट नजर आ रही हैं कि लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि क्या बच्चा भी हुआ था?
अनुष्का और विराट ने पिछले रविवार को अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। फोटो शेयर कर लिखा था-हम जीवन के तरीके के रूप में प्यार, उपस्थिति और कृतज्ञता के साथ रहे हैं लेकिन इस छोटी सी, वामिका ने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है! आंसू, हंसी, चिंता, आनंद! कई भावनाएं कभी-कभी कुछ मिनटों में एक साथ अनुभव होती हैं! नींद मायावी होती है, लेकिन हमारा दिल आपकी इच्छाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी ऊर्जा के लिए सभी को धन्यवाद देता है।
मां बनने के बाद अनुष्का पहली बार एक विज्ञापन में नजर आई थी। इस ऐड में अनुष्का और विराट की बॉन्डिंग शानदार दिखी। इसमें दोनों अपनी ट्रैवल प्लानिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे थे। बेटी को जन्म देने के बाद से यह पहला मौका है, जब अनुष्का किसी ऐड में नजर आई।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों का नहीं, बल्कि बचपन से है। दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' भी कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी। हालांकि पाताल लोक को लेकर काफी विवाद हुआ था।