- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कोरोना से बचने के लिए अनुपम खेर ने सुझाया ये नुस्खा तो एक एक्टर को सलाह देना पड़ गया महंगा
कोरोना से बचने के लिए अनुपम खेर ने सुझाया ये नुस्खा तो एक एक्टर को सलाह देना पड़ गया महंगा
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना वायरस ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इस वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। अब बॉलीवुड सेलेब्स इस वायरस को लेकर अपनी-अपनी बात रख रहे है और सलाह दे रहे हैं। अनुपम खेर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर सोरोना से बचने का नुस्खा सुझाया है। वहीं, बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज ने कोरोना से बचने के लिए ऐसी सलाह दे डाली कि उन्हें बाद में माफी तक मांगनी पड़ी।
| Updated : Mar 10 2020, 11:23 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
बता दें कि अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा- मेरे दोस्तों, दुनिया में कोरोना वायरस के इस वातावरण में, मुझे लगता है कि एक-दूसरे से मिलते वक्त हाथ ना मिलाए बल्कि भारतीय परंपरा को अपनाए और नमस्ते करें, इससे आपको कोई इंफेक्शन नहीं होगा और आप इससे बचेंगे। यह केवल एक सुझाव है।"
26
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- बहुत से लोग कह रहे हैं कि इस इंफेक्शन से बचने के लिए बार-बार हाथ धोएं। मैं ऐसा करता हूं, लेकिन मैं लोगों को सुझाव देना चाहूंगा कि इस वायरस से बचने के लिए और ग्रीटिंग के लिए भारतीय परंपरा का पुराना तरीका अपनाएं,'नमस्ते' कहकर।
36
बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले प्रकाश राज ने भी कोरोना से बचने के लिए उपाय सुझाया। हालांकि, उन्हें सलाह देना महंगा पड़ गया और उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करके माफी तक मांगनी पड़ी।
46
प्रकाश राज ने ट्विटर पर कोरोना से बचने के लिए बताया था- एक कप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। कुछ देर बाद उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा। उन्होंने एक ओर ट्वीट कर माफी मांगते हुए लिखा- कुछ अच्छा करने की जल्दबाजी में, मैं गलत जानकारी का शिकार हो गया लेकिन अच्छी बात यह है कि मैंने साक्ष्य को स्वीकार किया और अपनी गलती सुधारी। मैंने गलती वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है। सॉरी।'
56
दूसरी ओर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी कोरोना को लेकर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- मैंने कभी सोचा नहीं था कि मौत भी मेड इन चाइना होगी। बता दें कि कोरोना से दुनियाभर में 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
66
दीपिका पादुकोण ने पेरिस फैशन वीक में जाना रद्द कर दिया। दीपिका के प्रवक्ता ने बताया था, 'दीपिका को लुई वितों के फैशन वीक 2020 को अटेंड करने जाना था, लेकिन उन्होंने ट्रिप कैंसल कर दी। सनी लियोनी ने कोरोना वायरस को देखते हुए एक फैन को सेल्फी लेने से रोक दिया था। सनी भी मास्क लगाए घूम रही है।