- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अनुपम खेर क्यों रहते हैं किराए के मकान में? जिंदगी में खरीदा एकमात्र घर उसपर भी पड़ी थी मां से डांट
अनुपम खेर क्यों रहते हैं किराए के मकान में? जिंदगी में खरीदा एकमात्र घर उसपर भी पड़ी थी मां से डांट
मुंबई. बॉलीवुड के करीब-करीब हर सेलेब के पास मुंबई में अपना घर है। किसी से शानदार बंगला है तो कोई अपार्टमेंट्स में रहता है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी जो अभी तक किराए के घर में रह रहे हैं। और इन्हीं में से एक है अनुपम खेर (Anupam Kher)। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे मुंबई में किराए के मकान में रहते हैं और उन्होंने अपनी लाइफ में सिर्फ एक ही घर खरीदा था वो भी शिमला में अपनी मां दुलारी खेर के लिए। उसपर भी उन्हें अपनी मां से डांट खानी पड़ी थी। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 4-5 साल पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि यहां अपना कोई घर नहीं खरीदेंगे। नीचे पढ़े आखिर अनुपम खेर ने कब और कहां खरीदा था अपना एकमात्र घर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनुपम खेर ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी मां ने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी किराए के मकान में गुजारी है। उनकी ख्वाहिश थी कि उनका अपना भी घर हो और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने शिमला में घर खरीदा था।
उन्होंने बताया- मां चाहती थी कि उनका एक घर हो, जिसे वो अपना कह सके। शोघी में वो एक ऐसे घर में रहती थी जिसका प्रवेश द्वार एक नौ कमरे वाले मकान से होकर गुजरता था। लेकिन वे अपनी मां को कुछ खास तोहफा देना चाहते थे।
उन्होंने बताया- मैंने मकान मालिक से पूछा कि क्या वो पूरी प्रपॉर्टी बेचने के लिए तैयार है। मैंने अपनी मां को उसी घर के अन्य कमरे दिखाएं और देखकर कहा कि ये सब बहुत ही शानदार है। तभी मैंने उन्हें बताया कि यह घर मैंने खरीद लिया है।
अपनी मां के रिएक्शन पर बात करते हुए अनुपम ने कहा- मां को ऐसे ही पता चला उन्होंने कहा आपका दिमाग खराब है, मुझे नहीं चाहिए इतना बड़ा घर। उन्होंने मुझे जमकर डांट भी लगाई।
आज की बात करें तो अनुपम एक शो जिंदगी का सफर के लिए अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। इसमें वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी अपनी जर्नी पर बातें शेयर करेंगे। इतना ही नहीं वे शो में अपनी फिल्मों के कुछ लाइन्स भी बोलते नजर आएंगे। इसके जुड़ा के एक वीडियो उन्होंने रविवार को शेयर किया था।
अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अनुपम खेर ने 1984 में फिल्म सारांश से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने 28 साल की उम्र में 70 साल के बूढ़े शख्स का किरदार निभाया था।
अनुपम खेर ने अपने 37 साल के फिल्मी करियर में कई तरह के रोल प्ले किए। वो कॉमेडी फिल्मों से लेकर एक्शन और फैमिली ड्रामा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं वो बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।
अनुपम ने अपने करियर में अर्जुन, जानम, आखिरी रास्ता, कर्मा, संसार, हत्या, तेजाब, राम लखन, डैडी, चालबाज, त्रिदेव, दिल, लम्हे, हम, दिल है के मानता नहीं, बेटा, शोला और शबनम, डर, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें, क्या कहना जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म शिव शास्त्री बड़बोला की शूटिंग खत्म की है।