- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- देर रात इस एक्टर के साथ बाइक पर घूमती दिखी चंकी पांडे की बेटी, फोटो देख लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट
देर रात इस एक्टर के साथ बाइक पर घूमती दिखी चंकी पांडे की बेटी, फोटो देख लोग ऐसे कर रहे रिएक्ट
मुंबई। चंकी पांडे की बेटी देर रात साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ बाइक में घूमती नजर आईं। हालांकि इस दौरान अनन्या बाइक की सीट पर नहीं, बल्कि टैंक पर बैठी दिखीं। एक्टर के साथ अनन्या की लेटनाइट राइडिंग की ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अनन्या की ये फोटोज देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ईशान के बाद अब इसने विजय को डेट करना शुरू कर दिया क्या?
| Updated : Mar 01 2020, 01:08 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
बता दें कि विजय देवरकोंडा फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से सुर्खियों में आए थे। इसके बाद इसी फिल्म का हिंदी रीमेक कबीर सिंह के नाम से बनाया गया था, जिसमें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आए थे।
210
अनन्या पांडे अब जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाली हैं। अनन्या का इस तरह बाइक पर बैठना उसी फिल्म के किसी सीन का हिस्सा है।
310
डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा।
410
अर्जुन रेड्डी के बाद विजय देवरकोंडा गीता गोविंदम, डियर कॉमरेड, महानती और टैक्सीवाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 2020 में उनकी हीरो और फाइटर जैसी फिल्में रिलीज होंगी।
510
वहीं अनन्या पांडे की बात करें तो वो लास्ट टाइम 'पति पत्नी और वो' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी थे।
610
अनन्या पांडे ने करियर की शुरुआत 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से की थी। 2020 में वो खाली पीली और फाइटर जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
710
अनन्या शाहरुख की बेटी सुहाना और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की बेस्ट फ्रेंड है। तीनों को अक्सर पार्टीज, आउटिंग और यहां तक बचपन की फोटोज में साथ देखा जाता है।
810
बता दें कि अनन्या पांडे की फिल्म 'फाइटर' के प्रोड्यूसर करन जौहर हैं।
910
अनन्या पांडे।
1010
अनन्या पांडे