- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिकिनी में दिखी अनन्या पांडे की कजिन तो महिला ने किया भद्दा कमेंट, बोली-इसका गैंगरेप होना चाहिए
बिकिनी में दिखी अनन्या पांडे की कजिन तो महिला ने किया भद्दा कमेंट, बोली-इसका गैंगरेप होना चाहिए
मुंबई. चंकी पांडे की भतीजी अलाना 24 साल की उम्र में ही अपनी हॉटनेस से सभी को दीवाना बना रखा है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में हाल ही में अलाना ने सोशल मीडिया पर बिकिनी में अपनी फोटो शेयर की थी। इसमें वो काफी बोल्ड दिखीं। जिसके बाद एक महिला यूजर ने उनकी फोटो पर भद्दा कमेंट किया और कहा कि उनका गैंगरेप होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने बिकिनी पहनी है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अलाना इस बात के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट में बताया है और कहा कि उस महिला ने उनकी मां को भी मैसेज किया था। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अलाना ने महिला की सोच को लेकर कहा कि उसने अलाना को बिकिनी में देखते ही रेप की धमकी दे दी।
ऐसा इसलिए हुआ कि अलाना ने बिकीनी में फोटो डाली थी। अलाना ने पोस्ट में लिखा कि एक महिला ने उनके पोस्ट पर कॉमेंट करके लिखा कि अलाना का गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि उन्होंने बिकीनी में फोटो पोस्ट की थी। इसके बाद उसने उनकी मां और पिता को टैग किया ताकि वो लोग इसे देख लें।
अलाना पछतावे के साथ लिखती हैं कि काश उन्होंने वो स्क्रीनशॉट रख लिया होता है लेकिन, वो इतनी डर गई थी कि जैसे ही उन्होंने इसे देखा उस महिला को ब्लॉक कर दिया और तुरंत इंस्टाग्राम से कॉमेंट डिलीट कर दिया।
अलाना ने बताया कि उन्होंने उस महिला की प्रोफाइल को भी चेक किया तो देखा कि वह शादीशुदा थी और उसकी अलाना से छोटी बेटी है। अलाना अपनी आगे पोस्ट में शर्मिंदगी जताते हुए बताती हैं कि वो समझ नहीं पाती हैं कि कोई किसी और के बच्चे के लिए ऐसी विश कैसे कर सकता है।
अनन्या की मां डिएनी ने भी पोस्ट पर कॉमेंट किया है कि उस महिला का मैसेज उनके पास भी आया था। उन्होंने बताया कि ये वही पर्सन है जिसने उन्हें मैसेज करके कहा कि वो अपनी बेटी को गलत तरीके से पाल रही है और उसे शर्म आनी चाहिए।
अलाना के इस पोस्ट पर कई सिलेब्स सपोर्ट में आए हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।