- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहली ही मुलाकात में अमृता सिंह संग गलत हरकत कर बैठे थे सैफ, फिर सारा की मां ने दिया था ऐसे जवाब
पहली ही मुलाकात में अमृता सिंह संग गलत हरकत कर बैठे थे सैफ, फिर सारा की मां ने दिया था ऐसे जवाब
मुंबई. कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली अमृता सिंह (amrita singh) 63 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में हुआ था। अमृता ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। अमृता के अफेयर्स के किस्से किसी से छुपे नहीं है। और जब उन्होंने खुद से 13 साल छोटे सैफ अली खान (saif ali khan) से शादी की तो हर कोई शॉक्ड रह गया था। बता दें कि अमृता की सैफ से पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। इस फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के साथ एक हरकत कर दी थी। ऐसे में सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सैफ, अमृता को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। और किसी भी तरह वे अमृता के करीब जाना चाहते थे। उन्होंने मिलने का तरीका निकाला और अमृता को डिनर के लिए बुलाया।
सैफ ने अमृता को बाहर इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है। हालांकि, उन्होंने सैफ को अपने घर ही इनवाइट कर लिया। सैफ के मुताबिक, इस दौरान दो दिन तक वे अमृता के घर पर ही रूके रहे।
सैफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था- अमृता ने फर्स्ट डेट में ही उन्हें Kiss कर लिया था। दो दिनों तक अमृता के घर रूके थे, लेकिन इस दौरान दोनों फिजिकली इनवॉल्व नहीं हुए। सैफ दूसरे कमरे में ही सोते थे।
3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला।
अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।
13 साल तक साथ रहने के बाद ये कपल 2004 में अलग हो गया। कहा जाता है कि अमृता और सैफ के अलग होने की वजह स्विस मॉडल रोसा कैटलानो थी। लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
बता दें कि अमृता ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, राज बब्बर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ के साथ काम किया।
अमृता ने साहेब, मर्द, मेरा धरम, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस, हथियार, अकेला, दिल आशना है, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म बदला में नजर आई थी।