- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 3 बार प्यार में पड़ने के बाद अमृता सिंह ने की थी खुद से 13 साल छोटे सैफ से शादी, फिर भी है अकेली
3 बार प्यार में पड़ने के बाद अमृता सिंह ने की थी खुद से 13 साल छोटे सैफ से शादी, फिर भी है अकेली
मुंबई. अमृता सिंह (amrita singh) 63 साल की हो गई है। उनका जन्म 9 फरवरी, 1958 को दिल्ली में हुआ था। कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाली अमृता ने 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा था। अमृता की गिनती उन एक्ट्रेसेस में होती हैं जिन्हें पहली ही फिल्म से स्टारडम मिला था। बता दें कि अमृता सिंह की प्रोफेशनल लाइफ जितनी पॉपुलर रही उतनी ही मशहूर उनकी पर्सनल लाइफ भी रही। उनके अफेयर्स के किस्से बी-टाउन की सुर्खियां बने। अमृता का अफेयर 3-3 से रहा लेकिन उन्होंने खुद से 13 साल छोटे सैफ अली खान (saif ali khan) को अपना लाइफ पार्टनर बनाया। लेकिन शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया और अमृता आज अकेली है। उनके दो बच्चे बेटी सारा अली खान (sara ali khan) और बेटा इब्राहिम अली खान।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमृता सिंह ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। साथ में फिल्म की शूटिंग करते-करते दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए। हालांकि, सनी इस दौरान शादीशुदा थे लेकिन यह बात उन्होंने सभी से छुपा कर रखी थी। हालांकि, जब अमृता को इस बात की भनक लगी तो उनका दिल टूट गया।
विनोद खन्ना के साथ काम करते हुए अमृता उन पर भी फिदा हो गई थी। इतना ही नहीं विनोद भी अमृता की तरफ आकर्षित हुए थे, जबकि वे शादीशुदा और 2 बेटों के पिता थे। हालांकि, यह कहानी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए। खबरों की मानें तो अमृता की को अपनी बेटी का किसी शादीशुदा शख्स से इश्क फरमाना पसंद नहीं था।
युवा दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवि शास्त्री, अमृता सिंह पर फिदा थे। 80 के दशक में जब दोनों ही अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे, उनकी लव स्टोरी ने भी खूब सुर्खियां बटोर रही थी। रवि शास्त्री को देखने के लिए अमृता अक्सर स्टेडियम में मौजूद रहती थीं। हालांकि, खुले तौर पर कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया था।
डिंगी के नाम से दोस्तों में फेमस अमृता, रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं। वहां शास्त्री के हर चौके-छक्के पर वे जमकर तालियां बजाती नजर आईं थीं। इतना ही नहीं रवि भी अमृता की फिल्म के सेट पर नजर आते रहते थे। अमृता के साथ मैगजीन के कवर पर छपी फोटो से काफी सनसनी मची थी। अफवाह उड़ी थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
खबरों की मानें तो दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही ब्रेकअप की खबरें आ गई। कपल का रिश्ता क्यों टूटा इसकी वजह रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने कहा था- मैं कभी भी एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी वाइफ की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए।
शास्त्री के इस बयान के बाद अमृता ने भी अपने एक इंटरव्यू में इसका जवाब देते हुए कहा था- इस समय मैं सिर्फ अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं जिसकी वजह से मैं इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा सकती, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि कुछ साल के बाद मैं एक फुल टाइम वाइफ और मदर बनूंगी।
1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ अपना घर बसा लिया था। दोनों की उम्र में 13 साल का फासला था। सैफ, अमृता से 13 साल छोटे थे फिर भी दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर सीक्रेट मैरिज की थी। हालांकि, अमृता की शादी भी सैफ के साथ नहीं टिक पाई। दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया। अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी कर ली।
बता दें कि अमृता ने बॉलीवुड के सभी दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, जीतेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अनिल कपूर, राज बब्बर, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान, सलमान खान, जैकी श्रॉफ के साथ काम किया।
अमृता ने साहेब, मर्द, मेरा धरम, चमेली की शादी, नाम, खुदगर्ज, वारिस, हथियार, अकेला, दिल आशना है, रंग, कलयुग, 2 स्टेट्स, बदला जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार 2019 में फिल्म बदला में नजर आई थी।