- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहली बार शाहिद की Ex गर्लफ्रेंड ने शेयर की बेबी बंप के साथ फोटो, शादी के 4 साल बाद बनने जा रही मां
पहली बार शाहिद की Ex गर्लफ्रेंड ने शेयर की बेबी बंप के साथ फोटो, शादी के 4 साल बाद बनने जा रही मां
मुंबई. अमृता राव (amrita rao) जल्दी ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में अमृता की फोटो सामने आई थी, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। यह फोटो सामने आने के बाद अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को कंफर्म करते हुए बताया था कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। अब पहली बार अमृता ने खुद इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके पति आरजे अनमोल भी साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो को पोस्ट कर अमृता ने लिखा- आपके लिए यह 10वां महीना है... लेकिन हमारे लिए यह 9वां है। सरप्राइज सरप्राइज... अनमोल और मैं अपने नवें महीने में हैं। अपने फैंस और दोस्तों के साथ यह खुशखबरी शेयर करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। (माफी चाहती हूं कि यह बात मुझे लंबे समय तक छुपाकर रखनी पड़ी)। लेकिन यह सच है.. बेबी जल्द आने वाला है। यह मेरे, अनमोल और हमारे परिवारों के लिए काफी रोमांचक सफर रहा है। ब्रह्मांड को शुक्रिया.. आप सबको शुक्रिया। दुआएं बनाए रखें।
- FB
- TW
- Linkdin
)
हाल ही में अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए बताया था कि पति अनमोल रोज रात को उन्हें और बच्चे को भगवत गीता पढ़कर सुनाते हैं।
अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कहा था- मुझे लगता है कि आपको यह विश्वास दिलाने के लिए कि प्रकृति क्या कर सकती है, आपके बच्चे का सामने होना जरूरी है।' इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बेबी भी यह बहुत ज्यादा डिमांडिंग नहीं है। मुझे कोई स्पेशल क्रेविंग नहीं होती, मैं जो चाहती हूं वो खाती हूं और बेबी इससे खुश लगता है।
बता दें कि अमृता और अनमोल ने 2016 में शादी की थी और खबरों के मुताबिक शादी से पहले दोनों ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमृता राव आखिरी बार बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उन्होंने बाल ठाकरे की वाइफ मीना ठाकरे का किरदार निभाया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी लीड रोल में थे।
खबरों में एक्ट्रेस से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले कहा जा रहा है कि वह अपनी लाइफ के इस फेज को जी भरकर जी रही हैं। हालांकि, काफी लोगों को उनकी प्रेग्नेंसी का पता नहीं, लेकिन उनके करीबियों को इस बारे में जानकारी है।
बताया जा रहा है कि वह लॉकडाउन से पहले प्रेग्नेंट हुई थीं। अमृता और अनमोल दोनों अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखकर जीना पसंद करते हैं।
अमृता ने फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो कि साल 2002 में रिलीज हुई थी। हालांकि, अमृता को सबसे अधिक पसंद 'इश्क-विश्क' और 'विवाह' में किया गया। इन फिल्मों में शाहिद कपूर के साथ अमृता राव की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।
फिल्म 'इश्क-विश्क' में शाहिद और अमृता को लेकर कहा जाता है कि दोनों इस दौरान एक दूसरे के करीब आ गए थे और अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी थी। उन्होंने 2002 में फिल्म अब के बरस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अमृता ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया था।
अमृता राव का करियर ज्यादा सफल नहीं रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें जो भी ऑफर मिलते थे, उनमें पर्दे पर बोल्ड सीन करने होते थे। वह इसमें सहज नहीं थीं। एक फिल्म में उन्हें रणबीर कपूर को किस करना था, जिसे उन्होंने मना कर दिया।