- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का 77 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक
अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का 77 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, बॉलीवुड ने जताया शोक
मुंबई. अमजद खान के भाई और एक्टर इम्तियाज खान का निधन हो गया है। इम्तियाज खान मशहूर टीवी एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति थे। इम्तियाज का निधन सोमवार को हुआ। वे 77 साल के थे। सोमवार शाम को हार्ट अटैक के चलते अपने मुंबई निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। बॉलीवुड ने इम्तियाज के निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अपनी श्रद्धांजलि दी है।
| Updated : Mar 23 2020, 12:00 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
बॉलीवुड ने इम्तियाज के निधन पर शोक जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है। जावेद जाफरी ने इम्तियाज खान को लेकर एक ट्वीट किया है और उनके भाई अमजद खान के साथ उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'सीनियर एक्टर इम्तियाज खान का निधन। उनके साथ गैंग में काम किया था। शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।
28
अंजू महेंद्रू ने भी इम्तियाज खान के निधन पर अपने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अमजद खान और इम्तियाज खान नजर आ रहे हैं। अंजू महेंद्रू ने लिखा है, 'एक समय की बात है!!! मेरे दोस्त इम्तियाज खान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया।
38
इम्तियाज एक्टर और डायरेक्टर दोनों थे। इम्तियाज 'यादों की बरात', धर्मात्मा, 'दयावान', 'बंटी और बबली', 'हलचल', 'प्यारा दोस्त', 'नूर जहां' और 'गैंग' जैसी फिल्मों में नजर आए थे।
48
इम्तियाज फिल्मों, टीवी सीरियल्स और गुजराती स्टेज की जानी-मानी एक्टर कृतिका देसाई के पति थे।
58
कृतिका देसाई ने एक इंटरव्यू में पति इम्तियाज खान के निधन की पुष्टि की।
68
अंतिम संस्कार से जुड़े सवाल पर कृतिका देसाई ने बताया कि वे सभी दुबई से एक रिश्तेदार के आने का इंतजार कर रहे हैं, उनके आते ही इम्तियाज की अंतिम क्रिया का फैसला लिया जाएगा।
78
बता दें कि इम्तियाज और कृतिका की उम्र में 25 साल का अंतर था। इस संबंध में एक पुराने इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था, "मेरे पति और मैं एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
88
उन्होंने कहा था- हमारा धर्म, दुनिया को देखने का हमारा नजरिया, हमारी खाने-पीने की आदतें सब अलग हैं। मगर हम खुश हैं क्योंकि हम अपनी आपसी भिन्नता को स्वीकार करते हैं। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आयशा खान है।