- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त हुए इतने इमोशनल कि बेटी को कसकर लगाया गले तो अजय देवगन ने कही ये बात
कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त हुए इतने इमोशनल कि बेटी को कसकर लगाया गले तो अजय देवगन ने कही ये बात
मुंबई. पूरी दुनिया में डॉटर्स डे (Daughter's Day 2020) मनाया गया। ऐसे में हर बेटी के लिए ये दिन काफी स्पेशल है। डॉटर्स डे को खासकर सितंबर महीने के चौथे संडे को मनाया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी ये दिन सेलिब्रेट करते है। सोशल मीडिया पर सेलेब्स ने अपनी बेटियों को खास अंदाज में विश किया है। आइए जानते है किस-किस ने अपनी बेटियों को विश किया और क्या कहा। बता दें कि कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त (sanjay dutt) इन दिनों दुबई में अपने बच्चों के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी के साथ पति संजय की फोटो शेयर की है। इस फोटो में संजय बेटी को कसकर गले लगाएं इमोशनल दिख रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि कैंसर के इलाज के दौरान भी संजय अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना पसंद कर रहे हैं। हालांकि, वे जल्दी ही मुंबई लौटकर अपनी तीसरी कीमोथेरेपी करवाएंगे।
अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के बेहद करीब रहे हैं। डॉटर्स डे के मौके पर उन्होंने बेटी के साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'तुम परफेक्ट की एक परिभाषा हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यहां तक कि मून एंड बैक से भी ज्यादा। हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बेबी गर्ल'।
सोहा अली खान ने बेटी इनाया की क्यूट फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- तुम अपनी आंखों की चमक कभी मत खोना, जो तुम्हारे हर कदम में छलकती हैं, या मेरी पसंदीदा लिपस्टिक जो तुमने अपने जेब में छिपाई है।
शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी 7 महीने की बेटी संग फोटो शेयर की है। हालांकि, इस फोटो में समीशा का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है- कौन कहता है कि चमत्कार नहीं होता है ... मेरे हाथों में एक अब ऐसा ही चमत्कार है, है ना? यही खुशी मैं आज #DaughtersDay पर मना रही हूं। निश्चित रूप से इसे मनाने के लिए एक दिन की आवश्यकता नहीं है हर रोज डॉटर्स डे होता है।
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन के साथ दो फोटोज शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- हैप्पी डॉटर्स डे, हर दिन समर्पित अपनी बेटी को। फोटो में श्वेता अपने पिता किस कर रही हैं।
अजय देवगन ने 'डॉटर्स डे' पर बेटी न्यासा की एक फोटो शेयर कर लिखा- मेरी बेटी, न्यासा खुद में बहुत कुछ है। मेरी सबसे तीखी क्रिटीक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और स्ट्रेंथ भी है। वह अब काफी यंग हो चुकी है लेकिन मेरे और काजोल के लिए वह हमेशा बेबी गर्ल ही रहेगी। हैप्पी डॉटर्स डे।
नेहा धूपिया ने भी अपने बेटी मेहर की फोटो शेयर कर लिखा है- शब्द कम पड़ जाते हैं आज और हर दिन मेरे छोटे से चैटर बॉक्स को 'डॉटर्स डे' मुबारक।
काजोल ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यारी बेटी मुझे आपमें सबसे ज्यादा आपका यूनिक प्वाइंट ऑफ व्यू पसंद है। यह हमेशा मुझसे थोड़ा-सा अलग होता है और यह मुझे खुद को और बाकी सभी चीजों को बिल्कुल अलग तरह से दिखाता है और ऐसा करना मेरे लिए बहुत कठिन है। काजोल ने इसके साथ यह भी बताया कि उनकी इस फोटो को न्यासा ने क्लिक किया है।
सिंगर अदनान सामी ने भी अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर की है। अदनान ने लिखा- दुनिया की हर एक बेटी को हैप्पी डॉटर्स डे। आप हमारे लिए एक आशीर्वाद हैं।