- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दादा अमिताभ ने पोती आराध्या के नौवें बर्थडे पर शेयर की 9 Photo, ऐसी है ऐश्वर्या राय की बेटी की क्यूटनेस
दादा अमिताभ ने पोती आराध्या के नौवें बर्थडे पर शेयर की 9 Photo, ऐसी है ऐश्वर्या राय की बेटी की क्यूटनेस
मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) 9 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था। इस मौके पर दादा अमिताभ ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की है। साथ ही उनकी नौ फोटोज का कोलाज बनाया है। हर साल की आराध्या की एक फोटो उन्होंने उस कोलाज में लगाई है। अमिताभ फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे आराध्या, मेरा सारा प्यार तुम्हारा है। इसके साथ ही उन्होंने कई सारे लाल हार्ट इमोजी बनाए हैं। हर फोटो पर अमिताभ ने नंबर दिया है और बताया है कि जब आराध्या एक साल की थीं तो कैसी लगती थीं। दो की हुईं तो कैसी दिखीं, ऐसे ही उन्होंने नौ फोटोज शेयर की हैं, हर साल की एक फोटो।
- FB
- TW
- Linkdin
)
वैसे, पापा अभिषेक बच्चन (abhishekh bachchan) और मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) ने बताया है कि हर साल की तरह इस बार बेटी के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी नहीं होगी। सूत्र के अनुसार सभी बॉलीवुड समारोह बेहद छोटे रहे हैं। ऐसे में आराध्या के बर्थडे का सेलिब्रेशन भी बेहद छोटा ही होगा।
सूत्र ने बताया कि हर साल परिवार को अपनी लाडली की जन्मदिन पार्टी को प्लान करने में समय लगता है, लेकिन इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन केवल केक काटने तक सीमित रहेगा। हालांकि, ये दिन उनके लिए बेहद खास है। इसलिए इसे खास बनाने के लिए कुछ किया जाएगा।
वैसे, आपको बता दें कि हर साल आराध्या के बर्थडे पर ग्रैंड पार्टी होती है। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल होते हैं।
आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है।
ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वे उसे अकेले कहीं नहीं जाने देती।
ऐश्वर्या राय जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर ही जाती है। और हमेशा बेटी का हाथ थामे रहती है। इस बात के लिए ऐश कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी है।
आराध्या पापा अभिषेक के बहुत करीब है। जब भी अभिषेक शूटिंग या फिर किसी अन्य काम में बिजी होते है वो उन्हें बहुत ज्यादा मिस करती है।
आराध्या को अपनी फ्रेंड्स के साथ मस्ती करना बहुत पसंद है।