- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं घरों में हो रही पूजा, अमिताभ के ठीक होने के लिए लोग यूं मांग रहे दुआएं
कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं घरों में हो रही पूजा, अमिताभ के ठीक होने के लिए लोग यूं मांग रहे दुआएं
मुंबई। अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल दोनों की हालत स्थिर और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इसी बीच, अभिषेक ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ की जानकारी दी। अभिषेक ने लिखा, मैं और पापा कोरोना के हल्के लक्षण पाए जाने के बाद अस्पताल में हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि घबराएं नहीं और शांत रहें। बता दें कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन के जल्दी ठीक होने के लिए देशभर के मंदिरों में पूजा-पाठ किया जा रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कई जगह जहां लोगों ने मंदिरो में अमिताभ बच्चन की फोटो रखकर पूजा की तो कहीं घर के पूजा स्थलों में लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।
अमिताभ बच्चन के ससुराल भोपाल में भी उनके लिए जगह-जगह पूजा करती फोटो सामने आई हैं। यहां के एक मंदिर में लोगों ने अमिताभ की फोटो रखकर उनके सकुशल ठीक होने की कामना की।
वहीं, सावन का महीना होने के चलते लोगों ने भगवान शिव का अभिषेक करते हुए अमिताभ के जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की।
मंदिरों के अलावा लोग अपने-अपने घरों में भी अमिताभ के लिए यज्ञ-हवन कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अमिताभ के लिए पूरा देश उस वक्त एकजुट हो गया था, जब फिल्म 'कुली' के एक सीन में उन्हें गंभीर चोट लगी थी।
दूसरी ओर, अमिताभ के बंगले जलसा को बीएमसी कर्मचारियों ने सैनिटाइज किया है।
बीएमसी कर्मचारी पूरी तरह से पीपीई किट से लैस होकर जलसा पहुंचे और पूरे घर को सैनिटाइज किया।
बता दें कि अमिताभ के घर में उनकी पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर नोटिस चस्पा करते बीएमसी के कर्मचारी।