- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 70 के दशक की इस एक्ट्रेस को कभी नहीं मिला सच्चा प्यार, पहली शादी टूटी, दूसरे पति ने की खूब मारपीट
70 के दशक की इस एक्ट्रेस को कभी नहीं मिला सच्चा प्यार, पहली शादी टूटी, दूसरे पति ने की खूब मारपीट
मुंबई. अमिताब बच्चन (amitabh bachchan) और राखी (raakhee) की फिल्म बरसात की एक रात (barsaat ki ek raat) को रिलीज हुए 40 साल पूरे हो गए है। 1981 में आई शक्ति सामंत की इस फिल्म में अमिताभ-राखी के अलावा अमजद खान (amjad khan) लीड रोल में थे। शायद कम ही लोग जानते हैं कि यह फिल्म हिंदी और बंगाली दोनों भाषाओं में बनाई गई थी। इतना ही नहीं यह फिल्म लेखक शक्तिपाद राजगुरु के नॉवेल अनुसंधान पर आधारित थी। आपको बता दें कि अमिताभ ने राखी के साथ कई फिल्मों में काम किया। वहीं, बात राखी की करें तो प्रोफेशनल लाइफ में उन्होंने जितनी कामयाबी हासिल की उतनी सफल उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही। उन्होंने लाइफ में दो शादियां की। उनकी पहली शादी तब हुई जब वे महज 16 साल की थी। और दूसरी शादी उन्होंने लेखक, गीतकार गुलजार से की, लेकिन यह भी सफल नहीं रही।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि राखी अब 73 साल की है और लंबे समय से फिल्मों से दूर गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। वैसे, राखी ने अपने वक्त में बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। इतना ही नहीं उन्होंने कई दिग्गज स्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, शशि कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की।
राखी मुंबई से दूर अपने फॉर्महाउस में गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। कभी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक राखी को आज पहचान पाना भी मुश्किल है।
वैसे, राखी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उतनी उनकी पर्सनल लाइफ कामयाब नहीं पो पाई। 1973 में राखी ने गुलजार से शादी की। गुलजार चाहते थे कि शादी के बाद राखी फिल्में छोड़ दें, लेकिन वे फिल्मों में काम करना चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़े शुरू हुए।
एक बार गुलजार ने राखी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद राखी ने फैसला किया कि वे फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ेगी। इसी दौरान उन्हें फिल्म कभी-कभी मिली, पति के मना करने के बाद भी वे नहीं मानी और वे इस फिल्म में काम करने के लिए उनको छोड़कर चली गई।
राखी की शादी 16 साल की उम्र में बंगाली पत्रकार अजय बिश्वास से (1963) हुई थी। लेकिन दो साल में दोनों अलग हो (1965) गए। इसके बाद उन्होंने 1973 में गुलजार से शादी।
हालांकि, दोनों के रिश्ते में जल्दी ही कड़वाहट आ गई थी। शादी के बाद कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए, लेकिन अभी तक दोनों में तलाक नहीं हुआ है।
एक बार आपसी झगड़े की वजह से गुलजार ने राखी की जमकर पिटाई कर दी थी। कुछ ही दिनों बाद राखी ने गुलजार के मना करने के बाद भी फिल्में साइन करना शुरू कर दी। इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।
राखी ने जीवन मृत्यु, शर्मिली, बनारसी बाबू, कभी-कभी, दूसरा आदमी, मुकदर का सिंकदर, कसमे वादे, त्रिशूल, काला पत्थर, शान, शक्ति, बेमिसाल, बाजीगर, खलनायक, करन-अर्जुन, बॉर्डर, सोल्जर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
सालों से राखी गुमनाम जिंदगी बरस कर रही है। वे ज्यादातर वक्त अपनी बेटी मेघना और पोते के साथ ही गुजारती है। जब बेटी काम में बिजी होती है तो वे अपने पोते की देखभाल करती है।