MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन की फैमिली के ये डार्क सीक्रेट, जिन्हें रखा है छुपाकर, जानकर चौंक जाएंगे आप

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन की फैमिली के ये डार्क सीक्रेट, जिन्हें रखा है छुपाकर, जानकर चौंक जाएंगे आप

मुंबई. दुनियाभर में कोरोना (corona) की वजह से दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। भारत (india) में अब पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने काम पर लौट आए हैं। वहीं, सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इसी बीच अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और उनकी फैमिली से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है ये डार्क सीक्रेट, जिन्हें बच्चन फैमिली हमेशा सभी से छुपाकर रखती है।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 15 2020, 10:58 AM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
Asianet Image

अमिताभ और पूरी बच्चन फैमिली (bachchan family) हमेशा सबकी फेवरेट रही है। खासकर बच्चन फैमिली में एक-दूसरे में जो बॉन्डिंग देखने को मिलती है, वो हर किसी को पसंद आती है। लेकिन उनके बीच बॉन्डिंग के साथ एक सच ये भी है कि हर परिवार की तरह बच्चन फैमिली के भी कुछ डार्क सीक्रेट्स हैं, लेकिन चूंकि वे अपनी सोशल इमेज को लेकर बहुत कॉन्शियस है, इसलिए फैमिली से जुड़ी किसी भी तरह की निगेटिव बातों को सामने आने नहीं देते है।

211
Asianet Image

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन (shweta bachchan) का डिवोर्स हो चुका है। पिछले कुछ सालों से श्वेता अपने माता-पिता के साथ ही रह रही हैं। जब भी अमिताभ के परिवार की फोटोज सामने आती है तो श्वेता उस फैमिली फोटो में जरूर दिखती है। लॉकडाउन के दौरान और इसके अलावा भी श्वेता की कई बार मुंबई की सड़कों पर देखा जा चुका है।

311
Asianet Image

इतना ही नहीं श्वेता के इंस्टाग्राम पर भी उनकी बेटी, बेटे से लेकर भाई-भाभी संग अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन (jaya bachchan) की फोटोज दिखाई देती है, लेकिन इन फोटोज में उनके पति निखिल नंदा (nikhil nanda) कभी भी नहीं दिखाई देते हैं। खबरों की मानें तो दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन बच्चन फैमिली ने ये बात अब तक छुपाकर रखी है, क्योंकि उन्हें लगता है कि तलाक की बात से बच्चन फैमिली की इमेज को नुकसान पहुंच सकता है।

411
Asianet Image

बता दें कि श्वेता बच्चन की शादी काफी कम उम्र में ही निखिल नंदा के साथ 1997 में हो गई थी और उनके दो बच्चे हैं बेटी नव्या नवेली नंदा (navya naveli nanda) और बेटा अगस्त्य नंदा (agastya nanda)। श्वेता का रिश्ता निखिल के साथ ज्यादा वक्त नहीं चला और दोनों ने  तलाक लेने का फैसला कर लिया।

511
Asianet Image

मां जया और बेटी श्वेता जब भी पब्लिक या इवेंट में नजर आती है तो उस समय दोनों के चेहरे पर मां-बेटी वाला प्यार और मुस्कुराहट दिखाई देती है। उनकी फोटोज देखकर यही लगता है कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं, लेकिन सच ये नहीं है। दरअसल, श्वेता की शादी मात्र 21 साल की उम्र में हो गई थी और खबरों के अनुसार मां जया के दबाव के कारण श्वेता को इतनी जल्दी शादी करनी पड़ी थी। लेकिन श्वेता की शादी खुशहाल नहीं रही। सूत्रों की मानें तो श्वेता आज भी अपनी इस जिंदगी और डिवोर्स की वजह अपनी मां को मानती हैं। 

611
Asianet Image

अमिताभ बच्चन हिन्दी सिनेमा का महानायक कहा जाता है और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। लेकिन इन सबके के बावजूद उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जाता है कि ये बी ग्रेड की फिल्म करने की वजह बिग बी की खराब फाइनेनशियल हालत थी। उस समय वो बैंकरप्ट भी हो चुके थे।

711
Asianet Image

श्वेता बच्चन की अपनी भाभी ऐश्वर्या राय बच्चन से खास बॉन्डिंग नहीं है। खबर तो ये भी है कि दोनों के बीच इतनी ज्यादा दूरियां है कि दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते हैं। पब्लिक अपीयरेंस या किसी इवेंट में भी अगर दोनों साथ हो तो उनके बीच के तनाव और दूरियों को साफ देखा जा सकता है।

811
Asianet Image

कहा जाता है कि श्वेता चाहती थीं कि भाई अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) की शादी करिश्मा कपूर (karisma kapoor) से हो। श्वेता और करिश्मा काफी अच्छी दोस्त है। इसलिए श्वेता चाहती थीं की करिश्मा उनकी भाभी बनें। 
 

911
Asianet Image

खबरों के मुताबिक जया बच्चन के लिए बहू के रूप में ऐश्वर्या राय पहली पसंद नहीं थीं। वो अभिषेक की शादी रानी मुखर्जी (rani mukerji) से करना चाहती थीं। ऐश्वर्या उनकी चॉइस इसलिए नहीं थी इसकी सबसे बड़ी वजह थी ऐश्वर्या की पॉपुलैरिटी। 

1011
Asianet Image

बिग बी की नातिन नव्या नंदा अपने ब्वॉयफ्रेंड्स की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। शाहरुख खान (shahrukh khan) के बेटे आर्यन खान (aryan khan) से उनकी रिलेशनशिप तब खूब चर्चा में आई जब दोनों का एक MMS लीक हुआ था।

1111
Asianet Image

नव्या का नाम जावेद जाफरी (javed jaffrey) के बेटे मिजान जाफरी (meezaan jaffrey) के साथ भी जुड़ चुका है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories