- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी लोगों के घरों में बर्तन मांजने का काम करता था ये एक्टर, बचपन में लगी थी शराब और ड्रग्स की लत
कभी लोगों के घरों में बर्तन मांजने का काम करता था ये एक्टर, बचपन में लगी थी शराब और ड्रग्स की लत
मुंबई. सलमान खान के साथ फिल्म सुल्तान में नजर आने वाले अमित साध 37 साल के हो गए हैं। अमित का जन्म 5 जून 1983 को दिल्ली में हुआ था। अपने 10 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने 11 फिल्मों में काम किया। बात उनकी लाइफ की करें तो उन्होंने फिल्मों में काम पाने के लिए काफी मशक्कत की है। मात्र एक फिल्म पाने के लिए उन्होंने 7 साल तक मेहनत की थी। 2010 में उन्होंने फिल्म फूंक 2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। बात आज की करें तो फिलहाल वे घर पर एन्जॉय कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमित ने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया। उनकी हालत इतनी खराब थी कि लोगों के घरों में बर्तन भी साफ करके गुजारा करना पड़ा।
अपनी लाइफ के स्ट्रगल की ये बातें खुद अमित ने एक इंटरव्यू में दौरान कही थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें बचपन में ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी।
अमित ने बताया था- 'फिल्म 'काई पो छे' के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं 2 साल तक बेकार बैठा रहा। इस दौरान मुझे परेशानियां झेलनी पड़ी। मेरे पास घर का किराया तक देने के लिए रुपए नहीं बचे थे'।
'काम नहीं मिलने की वजह से मुझे उन लोगों के रुपए चुकाने की भी चिंता रहती थीं, जिनसे मैंने उधार लिया था'। एक्टिंग के लिए उन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। 7 साल तक उन्होंने सिर्फ एक फिल्म पाने के लिए मशक्कत की।
अमित को प्यार में भी धोखा मिला। कुछ महीने पहले ही उनका फिर से ब्रेकअप गया था। बता दें कि दो साल पहले ही उन्हें नई गर्लफ्रेंड मिली थी, जिसका नाम अन्नाबेल डासिल्वा है। अन्नाबेला फिटनेस मॉडल है और वे यूएस की रहने वाली है। अमित ने गर्लफ्रेंड को इंट्रोड्यूस करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। हालांकि, बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम से अन्नाबेल की सारी फोटो डिलीट कर दी थी।
अन्नाबेल से पहले अमित इग्लैंड में रहने वाली एक लड़की को डेट करते थे। लेकिन कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। अमित ने एक इंटरव्यू में खुद बताई थी ब्रेकअप की वजह।
इंटरव्यू में अमित ने बताया था- 'कुछ साल पहले इंग्लैंड में मेरी एक गर्लफ्रेंड बनी। मैं उसके लिए हर वो चीज करता जो वो कहती। इसी दौरान मेरे पास तिग्मांशु धूलिया की एक फिल्म आई, जिसके लिए मुझे गैंगस्टर का किरदार करना था। इसके लिए मैंने कई किलो वजन बढ़ाया, मेरी बातचीत का तरीका भी वही हो गया और इससे हुआ यह कि जब भी इंग्लैंड से मेरी गर्लफ्रेंड का फोन आता तो वो मेरे व्यवहार को लेकर सवाल उठाती थी'।
दरअसल, 'मैं अपने किरदार को जी रहा था और शायद यह उसे समझ नहीं आ रहा था। इस वजह से हमारा ब्रेकअप हो गया। इसके बाद मैं किसी रिश्ते में नहीं आना चाहता था। क्योंकि मुझे लगता है कि मैं अपने किरदार को ही जिंदगी मानता हूं'।