- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत
PHOTOS: जानें कितनी अमीर है अंबानी की होनेवाली बहू राधिका, तीसरे समधी के पास है इतने करोड़ की दौलत
Radhika Merchant Net Worth: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने पिछले महीने 29 दिसंबर, 2022 को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से सगाई कर ली। सगाई के बाद अब हर किसी को अनंत और राधिका की शादी का इंतजार है। बता दें कि अनंत और राधिका बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। राधिका अक्सर अंबानी फैमिली के फंक्शन में नजर आती थीं, लेकिन अब वो इस खानदान की छोटी बहू बनने वाली हैं। क्या आप जानते हैं, अंबानी परिवार की बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट आखिर कितनी अमीर हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

राधिका इंडियन क्लासिकल डांसर और एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं। राधिका मर्चेंट आलीशान लाइफ जीती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के समधी और राधिका के पापा वीरेन मर्चेंट की नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपए के आसपास है। वहीं, अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका की नेटवर्थ करीब 8-10 करोड़ रुपए है।
बता दें कि अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएट हैं। जबकि अनंत अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।
18 दिसंबर 1994 को मुंबई में पैदा हुईं राधिका की स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। राधिका मर्चेंट की फैमिली मूलत: गुजरात के कच्छ की रहने वाली है। उनके पिता वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं।
बता दें कि राधिका जब न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी कर भारत लौटी थीं, तो उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जी जैसी कंपनियों में इंटर्नशिप की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई की रियल एस्टेट फर्म इस्प्रावा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी भी की है। हालांकि बाद में उन्होंने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर लिया।
28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर भी हैं। उन्होंने श्री निभा आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली है। जून, 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। सेरेमनी के दौरान राधिका के क्लासिकल डांस करते हुए कई वीडियो भी वायरल हुए थे।
राधिका की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम अंजली मर्चेंट है। वहीं, राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) है। राधिका दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। डांस के अलावा रीडिंग, ट्रैकिंग और स्विमिंग का भी शौक है।
बता दें कि राधिका मर्चेंट कई सालों से अंबानी परिवार के हर एक फंक्शन में नजर आती रही हैं। 2018 में ईशा और आकाश अंबानी की सगाई के दौरान भी राधिका काफी एक्टिव दिखी थीं। राधिका मर्चेंट का पहले से ही अपनी होने वाली सास नीता अंबानी से बहुत अच्छे रिलेशन है। इसके अलावा उनकी ननद ईशा अंबानी के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती है।
ये भी देखें :
होनेवाली पत्नी के साथ पंगत में खाना परोसते दिखे अनंत अंबानी, सामने आईं सगाई की Inside Photos
10 PHOTOS में देखें भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी की Family