- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंट बहन के बेबी बंप को Kiss करती दिखी अंबानी की बहू, देखें राधिका मर्चेंट की मेहंदी के इनसाइड PHOTOS
प्रेग्नेंट बहन के बेबी बंप को Kiss करती दिखी अंबानी की बहू, देखें राधिका मर्चेंट की मेहंदी के इनसाइड PHOTOS
Radhika Merchant Mehendi Ceremony: रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने 29 दिसंबर, 2022 को गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की। सगाई के बाद अब राधिका की शादी की तैयारियां भी तेज हो गई हैं। हाल ही में राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसकी इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
मेहंदी सेरेमनी के दौरान राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि भी मौजूद थीं। बता दें कि अंजलि इन दिनों प्रेग्नेंट हैं। एक तस्वीर में राधिका अपनी बहन के बेबी बंप पर Kiss करती नजर आ रही हैं।
तस्वीर में अंजलि अपनी छोटी बहन राधिका के पास खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान अंजलि ने हैवी सी-ग्रीन साटन सूट पहना हुआ है। इस ड्रेस में राधिका की बहन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही एक अन्य फोटो में राधिका अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं।
बता दें कि राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट 'ड्राईफिक्स' की को-फाउंडर हैं। इसके अलावा, वो अपने फैमिली बिजनेस को भी संभालती हैं। अंजलि की शादी 2020 में 'वटली' के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई थी।
शादी के तीन साल बाद अब राधिका की बड़ी बहन मां बनने वाली हैं। इससे पहले अंजलि के बेबी शॉवर (गोद भराई) सेरेमनी की तस्वीर भी सामने आई थी। इसमें अंजलि व्हाइट एंड पिंक कलर के स्ट्राइप्ड नाइटसूट में नजर आई थीं।
बता दें कि अंबानी की होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी 16 जनवरी को हुई। मेहंदी सेरेमनी के दौरान राधिका ने मां शैला मर्चेंट के साथ भी फोटो क्लिक करवाईं। इस दौरान राधिका की मां बैंगनी कलर के सूट में बेटी के साथ पोज देती नजर आईं।
अनंत अंबानी की सगाई में राधिका मर्चेंट की मां शैला अपनी होने वाली समधन नीता अंबानी के साथ फोटो खिंचाती नजर आई थीं। इस दौरान शैला मर्चेंट पिंक कलर के बंधनी सूट में नजर आई थीं।
बता दें कि अंबानी खानदान की होने वाली छोटी बहू राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं।
18 दिसंबर 1994 को मुंबई में पैदा हुईं राधिका की स्कूली पढ़ाई कैथेड्रल, जॉन कैनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। राधिका मर्चेंट की फैमिली मूलत: गुजरात के कच्छ की रहने वाली है।
ये भी देखें :
PHOTOS: अंबानी की होनेवाली बहू के हाथों में लगी मेहंदी, घर मोरे परदेसिया पर किया जबर्दस्त डांस