- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये है अंबानी की होने वाली छोटी बहू, बहन की शादी में यलो लहंगा और मेहंदी लगाए दिखी बेहद खूबसूरत
ये है अंबानी की होने वाली छोटी बहू, बहन की शादी में यलो लहंगा और मेहंदी लगाए दिखी बेहद खूबसूरत
मुंबई. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की बहन अंजली मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रही है। बीते दिनों अंजली की मेहंदी सेरेमनी हुई। मेहंदी सेरेमनी से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में राधिका बहन के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि राधिका की अपनी होने वाली ननद ईशा अंबानी और भाभी श्लोका मेहता से खास बॉन्डिंग है। बता दें कि राधिका खूबसूरती में किसी से कम नहीं है।
| Updated : Mar 06 2020, 10:17 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
मेहंदी सेरेमनी की सामने आई फोटोज में राधिका यलो कलर का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने अपने दोनों हाथों में मेहंदी लगा रखी है। राधिका बहन अंजली के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
28
बता दें कि राधिका जल्दी ही अंबानी खानदान की बहू बनने वाली है। वे नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत के साथ सात फेरे लेंगी। फिलहाल दोनों की शादी की कोई डेट सामने नहीं आ है।
38
बहन अंजली की प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन बाली में किया गया था, जिसमें अंजली और राधिका के फ्रेंड्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
48
राधिका अभी अंबानी परिवार की बहू नहीं बनी है लेकिन फिर भी वे अंबानी के हर प्रोग्राम में नजर आती है। अपनी होने वाली सास नीता के साथ राधिका की बेहतरीन बॉन्डिंग है।
58
होने वाली ससुर मुकेश अंबानी और सास नीता अंबानी के साथ राधिका मर्चेंट।
68
फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा और फ्रेंड के साथ राधिका की बहन अंजली।
78
अंजली मर्चेंट और वीना नागदा।
88
फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एन्जॉय करतीं राधिका मर्चेंट।