- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आलिया भट्ट की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, शाहीन बोलीं-आवाज उठाऊंगी
आलिया भट्ट की बहन को मिली रेप और जान से मारने की धमकी, शाहीन बोलीं-आवाज उठाऊंगी
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीना हो गया है, लेकिन उनके फैंस के बीच गुस्सा अभी तक शांत नहीं हो पाया है। आए दिन सोशल मीडिया पर वो एक्टर को न्याय दिलाने की मांग करते रहते हैं और मुहिम भी चला रहे हैं। इस दौरान नेपोटिज्म के नाम पर इंडस्ट्री की कुछ जानी मानी हस्तियों को भी ट्रोल किया जा रहा है। इस बीच आलिया भट्ट की बहन शाहीन ने भी खुलासा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को रेप और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब उनका कहना है कि वो इसके खिलाफ आवाज उठाएंगी और लीगल ऐक्शन लेंगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह से लोग सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार के खिलाफ भद्दी-भद्दी बातें लिख रहे हैं। इस स्क्रीनशॉट में शाहीन ने कुछ मैसेज भी शेयर किए हैं, जो उन्हें भेजे गए हैं।
इन्हें पोस्ट करते हुए शाहीन ने लिखा है, 'क्या यह आपको आश्चर्यचकित करता है? क्यों? यह मुझे आश्चर्यचकित नहीं करता है।' शाहीन भट्ट ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, 'मैं अब उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाऊंगी, जो ऑनलाइन दुष्कर्म की धमकी, उत्पीड़न और भद्दे मैसेज भेजते हैं।'
'अगर कोई मुझे या मेरे परिवार को ऐसे मैसेज भेजेगा तो उसे माफ नहीं किया जाएगा। सबसे पहले मैं कमेंट ब्लॉक करूंगी और उसके बाद इंस्टाग्राम से शिकायत करूंगी। मैं ऐसे लोगों के नाम भी दुनिया के सामने रखूंगी।'
शाहीन ने लिखती हैं, 'जो लोग मुझे गंदे मैसेज भेजेंगे, मैं उनके नाम के साथ उस मैसेज को इंटरनेट पर पोस्ट करूंगी। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ लीगल ऐक्शन भी लूंगी।'
'अगर किसी को लगता है कि उसका पता नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि वो ये सब फेक अकाउंट से कर रहा है तो बता दूं कि तुम्हारी आईपी ट्रैक की जा सकती है। अब तुम नहीं छुप पाओगे, किसी को प्रताड़ित करना जुर्म है।'
इसके साथ ही शाहीन भट्ट ने कुछ आंकड़े भी शेयर किए हैं, इसमें कहा गया है कि भारत में हर 15 मिनट में एक महिला के साथ दुष्कर्म होता है। इसके साथ ही शाहीन इसे लेकर इंस्टाग्राम से भी शिकायत की है।