- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आलिया की 'सड़क 2' बनी अब तक की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म, हमशक्ल और हिम्मतवाला भी इससे आगे
आलिया की 'सड़क 2' बनी अब तक की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म, हमशक्ल और हिम्मतवाला भी इससे आगे
मुंबई। आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' 28 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज से पहले ही लोगों द्वारा फिल्म के ट्रेलर को डिसलाइक किए जाने का असर अब भी नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म को IMDB ने महज 1.1 रेटिंग दी है। इसके साथ ही यह फिल्म अब तक की सबसे खराब रेटिंग वाली फिल्म भी बन गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सड़क 2 को रिलीज के बाद सभी क्रिटिक्स के खराब रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म को आईएमडीबी में अब तक 13, 438 लोगों ने रेटिंग दी है, जिनमें से ज्यादातर लोगों ने इसे 1 रेटिंग दी है। फिल्म को महज 1.1 रेटिंग मिली है, जो अब तक की सबसे खराब रेटिंग है।
एक यूजर ने लिखा, 'सड़क 2 ने पुरानी पॉपुलैरिटी को भी खराब कर दिया है। फिल्म उठाने का कोई तरीका ही नहीं था। कास्ट ने कोई कमाल नहीं दिखाया।
वहीं एक और शख्स ने कहा, बताया जा रहा है कि ये फिल्म का सीक्वल है लेकिन इसका पिछली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है। महेश भट्ट ने इस खराब फिल्म के लिए 21 साल बाद डायरेक्शन में वापसी की है।
आईएमडीबी की रेटिंग के अनुसार अब तक की सबसे खराब फिल्म अजय देवगन और तमन्ना भाटिया की 'हिम्मतवाला' के साथ 'हमशक्ल' और राम गोपाल वर्मा की 'आग' थीं, जिन्हें 1.7 रेटिंग मिली थी। लेकिन अब 'सड़क 2' ने इनको भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस छिड़ गई है। इसका सीधा असर नेपोकिड्स की फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है।
बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना' के बाद अब आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है।
इससे पहले 'सड़क 2' के ट्रेलर ने भी रिकॉर्ड बनाया था। दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक 12 मिलियन (1.20 करोड़) से ज्यादा लोगों ने डिसलाइक किया है। इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भारत का सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो भी बन चुका है।