- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पालने में बैठी गोल मटोल आलिया को दुलार करती दिखी मम्मी, बेटी को बर्थडे विश कर लिखा इमोशनल मैसेज
पालने में बैठी गोल मटोल आलिया को दुलार करती दिखी मम्मी, बेटी को बर्थडे विश कर लिखा इमोशनल मैसेज
मुंबई. आलिया भट्ट (15 मार्च) अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उनकी मां सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर आलिया के साथ दो फोटो शेयर करते हुए एक लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट लिखी। इसमें उन्होंने बेटी के लिए अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही हर खुशी की कामना की। सोनी ने जो फोटो शेयर किए वो तब की हैं जब आलिया बेहद छोटी थीं। इस फोटो में छोटी आलिया बेहद गोल-मटोल दिख रही है और हंस भी रही है। बता दें कि आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं।
| Updated : Mar 19 2020, 10:17 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
मम्मी सोनी ने बेटी आलिया की फोटो शेयर कर लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी छोटी सी बच्ची। मेरे लिए आप हमेशा इसी तरह रहोगे। एक प्यारी सी छोटी बच्ची जिसकी देखभाल मुझे करना पड़ती है और इस बात को सुनिश्चित करना पड़ता है कि आपका जीवन तय योजना के अनुसार चले। बेशक, इन दिनों मुझे आपकी ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता नहीं है, और ऐसा ही होना भी चाहिए।'
27
उन्होंने लिखा, 'लेकिन जैसा कि मां के बारे में कहा जाता है... मैं सिर्फ इतना ही चाहती हूं कि आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें, खासकर स्वास्थ्य चिंता के इस दौर में। इसलिए इस साल मेरी ओर से दी जाने वाली जन्मदिन की शुभकामनाएं आपके अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। आज का दिन आपके लिए बहुत बेहतरीन हो और आने वाले पूरे साल आप स्वस्थ, सुरक्षित और कुछ अच्छा करते हुए गुजारो। डार्लिंग आपको सभी तरह की खुशियों मिले, आप जो भी करें, उसमें कड़ी मेहनत करें। मैं उम्मीद करती हूं कि ये साल आपके लिए बहुत सफलताओं भरा होगा, साथ ही आप अपने लिए भी थोड़ा और वक्त निकालेंगी। सांस लेने के लिए, आराम करने के लिए और कभी-कभी कुछ नहीं करने के लिए। इसलिए इसके लिए चीयर्स। हमेशा.. हमेशा... ढेर सारा प्यार...मां
37
वहीं, आलिया को सौतेली पूजा भट्ट ने आलिया के साथ वाली फोटो शेयर की। पूजा द्वारा शेयर एक फोटो में आलिया की बचपन वाली फोटो है तो दूसरी फोटो में लेटेस्ट फोटो है।
47
आलिया की बड़ी बहन शाहिन भट्ट ने भी छोटी बहन को इमोशनल मैसेज लिखकर बर्थडे विश किया। शाहिन ने लिखा कि उन्होंने जो भी किया उसके लिए वे जिंदगीभर आभारी रहेगी।
57
बता दें कि आलिया डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है। आलिया ने मात्र 6 साल की उम्र में फिल्म संघर्ष में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया।
67
आलिया ने बतौर एक्ट्रेस 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था।
77
आलिया ने अपने 8 साल के फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें उड़ता पंजाब, राजी और गली ब्वॉय के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस मिल चुका है।