- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतना डर गया डायरेक्टर की इस एक्ट्रेस को ही निकाल दिया फिल्म से,अब प्रियंका चोपड़ा करेंगी ये रोल
इतना डर गया डायरेक्टर की इस एक्ट्रेस को ही निकाल दिया फिल्म से,अब प्रियंका चोपड़ा करेंगी ये रोल
मुंबई. साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी बड़े बजट की मल्टीस्टारर फिल्म 'ट्रिपल आर' के चलते लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों ही राजामौली ने कोरोना को मात देकर एक बार फिर फिल्म की शूटिंग को पूरी करने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस फिल्म में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा लीड रोल में हैं। यह पहला मौका है जब एनटीआर और राम चरण एक फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म नए साल में रिलीज होगी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'बाहुबली' डायरेक्टर की इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अहम भूमिका के चुना गया है। लेकिन इस बीच जो खबरें आ रही है उसने सभी को हैरान कर दिया है।
सुनने में आ रहा है कि फिल्म 'आरआरआर' से आलिया भट्ट का पत्ता साफ हो गया है क्योंकि इस फिल्म के लिए बाकि फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त होने के कारण वे डेट्स नहीं निकाल पा रही हैं।
सूत्रों से पता चला है कि राजामौली ने फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को आलिया की जगह लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया ने पहले ही राजामौली को फिल्म छोड़ने के बारे में बता दिया था। इसके बाद से ही उन्होंने राम चरण के साथ रोमांस करने के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश शुरू कर दी थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में राम चरण और प्रियंका चोपड़ा रोमांस करते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म से पहले प्रियंका और राम चरण ने 'जंजीर' में भी साथ काम किया था।
इस बीच ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस फिल्म में जूनियर एनटीआर से रोमांस करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि फैंस राजामौली की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन भी एक महत्वपूर्ण रोल प्ले करते नजर आएंगे।