- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस वजह से अब डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करेंगे आलिया-रणबीर! 8 महीने बाद इस शहर में लेंगे सात फेरे
इस वजह से अब डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करेंगे आलिया-रणबीर! 8 महीने बाद इस शहर में लेंगे सात फेरे
मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। रणबीर और आलिया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब इनके पेरेंट्स भी इनकी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आलिया-रणबीर इसी साल दिसंबर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी तो दिसंबर में ही होगी लेकिन कपल कहीं बाहर नहीं बल्कि मुंबई में ही शादी के बंधन में बंधेगा।
| Published : Apr 03 2020, 01:39 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के फंक्शन 21 दिसबंर से शुरू होंगे और अगले 4 दिनों तक चलेंगे। इस साल के आखिर में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के बाद दोनों शादी कर लेंगे।
28
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर के पापा ऋषि कपूर की सेहत पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं रहती। ऐसे में कपल ने न सिर्फ जल्द से जल्द शादी करने बल्कि भारत में ही सभी रस्में निभाने का फैसला किया है।
38
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया-रणबीर की शादी के बाद कपूर खानदान के 40 साल पुराने घर में पहली पूजा होगी। ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने कृष्णराज प्रॉपर्टी के एक हिस्से पर तुरंत कंस्ट्रक्शन कराना शुरू कर दिया है।
48
1980 में ऋषि और नीतू ने पाली हिल पर कृष्णराज बंगला खरीदा था, इसमें वह रणबीर और रिद्धिमा के साथ 35 सालों से रह रहे है। इसलिए वे चाहते हैं कि पहली पूजा वहां संपन्न हो। कपूर्स ने बंगले की जगह 15 मंजिला ऊंची बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है।
58
वैसे तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आ रहे हैं। ये पहली बार जब रणबीर-आलिया इतने ज्यादा करीब नजर आए।
68
बता दें कि रणबीर और आलिया के परिवार भी एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं। जहां आलिया रणबीर के साथ कई फंक्शन्स में जाती हैं, वहीं ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ने पर भी वह कई बार उन्हें देखने जा चुकी हैं।
78
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में।
88
बता दें कि आलिया-रणबीर मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी।