- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- घर की तरह ही शानदार है अक्षय कुमार का होम गार्डन, पत्नी ने इसलिए बगीचे में लगा रखे हैं आम के पेड़
घर की तरह ही शानदार है अक्षय कुमार का होम गार्डन, पत्नी ने इसलिए बगीचे में लगा रखे हैं आम के पेड़
मुंबई. कोरोना का असर अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस महामारी से लोग दहशत में है। हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन किया था, लेकिन अब इसमें भी राहत दी गई कि आमजनों की तरह सेलेब्स भी अपने जरूरी कामों को निपटा सके। हालांकि, अभी भी सेलेब्स कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के घर के गार्डन की फोटोज वायरल हो रही है। उनका गार्डन भी घर की तरह ही शानदार है। आज की बात करें तो अक्षय फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं। आइए, आपको दिखाते हैं उनके होम गार्डन की कुछ शानदार फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार का जुहू में आलीशान बंगला है। सी फेसिंग इस बंगले का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है।
इस बंगले में एक स्पेशल पॉन्ड है, जिसके ऊपर करीब 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं। इसके अलावा घर की एक दीवार पर पूरी फैमिली के नए-पुराने फोटोज लगा रखे हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर हैं। उनके घर के बाहर का गार्डन एरिया भी बेहद खूबसूरत है।
ट्विंकल को गार्डनिंग का शौक है। उन्होंने अपने गार्डन में कई वैरायटी के फूल और पेड़ लगा रखे हैं।
उन्होंने अपने गार्डन में स्पेशली आम के पेड़ लगाएं हैं। दरअसल, उनके पिता राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में भी आम के पेड़ लगे थे। बचपन में ट्विंकल अपनी छोटी बहन रिंकी के साथ पेड़ पर चढ़कर खूब आम तोड़ा करती थीं।
घर की गार्डन को शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है। गार्डन में बड़ी-बड़ी मूर्तियां। बैठने के लिए संगमरमर की कुर्सियां के साथ डाइनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।
उन्होंने अपने घर में प्रकृति को पूरा तवज्जो दी है। अक्षय के घर के गार्डन देखने लायक है। उनके गार्डन में एक से बढ़कर एक पेड़ पौधे भी हैं।
विशाल बोगनवेलिया की झाड़ियां, इनडोर पॉन्ड घर की सुंदरता को चार चांद लगा देता है।
अक्षय के घर के डाइनिंग एरिया से गार्डन दिखता है। गार्डन में अलग-अलग जगहों पर झूले भी लगा रखे हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार ने अंधेरी, मुंबई में कुछ साल पहले एक नया घर खरीदा था। उनके इस नए घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपए है। ये घर 21 वें माले पर है। उन्होंने सिर्फ एक फ्लैट नहीं बल्कि पूरा का पूरा फ्लोर ही अपने नाम किया है। एक ही फ्लोर के 4 फ्लैट खरीदे हैं। 7974 स्क्वेयर फिट में फैले इस घर के एक फ्लैट की कीमत लगभग 4.50 करोड़ रुपए है।
पत्नी के साथ गार्डन में टाइम स्पेंड करते अक्षय कुमार।