- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 6 CELEBS को जब मिला था गरीब का तमगा, अक्षय कुमार-आमिर खान की हालत देख यकीन करना था मुश्किल
6 CELEBS को जब मिला था गरीब का तमगा, अक्षय कुमार-आमिर खान की हालत देख यकीन करना था मुश्किल
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस है। हर किसी के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी, आलीशान गाड़ियां और शानदर बंगले हैं। वे अपने स्टाइल और लुक के लिए भी काफी फेमस है, लेकिन कई बार यही सेलेब्स ऐसी हालत में नजर आते है, यकीन करना मुश्किल हो जाता है। उनको इस हालत में सोशल मीडिया पर इन्हें गरीब तक का तमगा दिया जा चुका है। आपको बता दें कि फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) चप्पल पहने नजर आए थे। वहीं, एक बार आमिर खान (Aamir Khan) अपने बेटे के साथ एयरपोर्ट पर जमीन पर बैठे नजर आए थे, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक बनाया था। इसी तरह अन्य सेलेब्स भी ऐसी ही कुछ हालत में स्पॉट हो चुके है। नीचे देखें ऐसे ही सेलेब्स की कुछ फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बता दें कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के प्रमोशन के दौरान सूट-बूट और टाई लगाकर पहुंचे लेकिन जब लोगों की नजरें उनके पैरों पर गई तो देखकर हैरान रह गए। वे चपप्ल में नजर आए थे। जैसे ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। लोगों ने यह कहकर मजाक उड़ाया कि इतना पैसा होने के बाद भी वे चप्पलों में घूम रहे है। बता दें कि अक्षय के पास कई सारी फिल्में और इनमें से वे इन दिनों कुछ फिल्मों शूटिंग भी कर रहे है।
कुछ महीने पहले ऋतिक रोशन ने अपने घर के एक रूम की फोटो शेयर की थी, जिसकी दीवार पर सिलन नजर आ रही थी। फोटो देखते ही लोगों ने मजाक उड़ते हुए कहा था सर दीवार पर पेंट करवा लो इतना पैसा कहा लेकर जाओगे। ऋतिक इन दिनों फिल्म विक्रम वेधा और फाइटर की शूटिंग में बिजी है।
एक बार आमिर खान एयरपोर्ट पर बेटे आजाद के साथ जमीन पर बैठे नजर आए थे, जिसकी फोटोज भी खूब वायरल हुई थी और लोगों ने उनकी हालत का मजाक भी बनाया था। कईयों ने कहा था ये दिखावा कर रहा है तो कुछ ने इसे पब्लिसिटी स्टंट तक कह दिया था। बता दें कि आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
कुछ साल पहले सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ फुटपाथ से शॉपिंग करती नजर आई थी। लोगों ने इनकी फोटोज देख खूब मजाक बनाया था और कहा था इतना पैसा होने के बाद भी ऐसी जगह से शॉपिंग कर रही है। बता दें कि सारा इन दिनों अपनी फिल्म गैस लाइट की शूटिंग में बिजी है।
जब जाह्नवी कपूर को बेहद छोटे कपड़ों में देख सोशल मीडिया पर लोगों ने मजाक बनाया था। कुछ ने कहा था इसे कुछ रुपए देना चाहिए ताकि कपड़े खरीद सके। बता दें कि जाह्नवी की फिल्म गुडलक चेरी 29 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
रिया चक्रवर्ती को एक बार हद से ज्यादा रिप्ड जीन्स में देख लोगों ने उन्हें गरीब कह दिया था। जब उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी तो कईयों ने यह तक कह दिया था, इसे कपड़े खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत है। बता दें कि रिया आखिरी बार फिल्म चेहरे में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास कोई फिल्म का ऑफर नहीं है।
ये भी पढ़ें
Koffee With Karan में जब सेलेब्स ने खोले थे चौंकाने वाले राज, माथा घुमा देगा रणबीर कपूर का खुलासा
100 Days Of RRR: जानें ब्लॉकबस्टर फिल्म ने अबतक की कितनी कमाई, किन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
पुरुष के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करने वाली दीया मिर्जा अब शादी से पहले सेक्स और प्रेग्नेंसी पर बोली
जब सबके सामने सरोज खान ने दिखा थी सलमान खान को उनकी औकात, ये कहकर बंद कर दी थी बोलती
'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत