- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पापा अक्षय कुमार को टक्कर देने की तैयारी में 18 साल का बेटा, मम्मी ने लाडले के बारे में बताई ये बात
पापा अक्षय कुमार को टक्कर देने की तैयारी में 18 साल का बेटा, मम्मी ने लाडले के बारे में बताई ये बात
मुंबई. अक्षय कुमार (akshay kumar) जितना अपनी फिल्मों और स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में बने रहते हैं, उतना ही उनका 18 साल का बेटा आरव (aarav) लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करना करता है। हालांकि, अब आरव ने भी धीरे-धीरे अपने पापा अक्षय के नक्शे-कदम पर चलना शुरू कर दिया है। आरव किस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं इसका तो उन्होंने खुलासा नहीं किया है लेकिन एक मामले में वो जरूर अपने पापा को फॉलो कर रहे हैं। दरअसल, अक्षय की तरह आरव भी बहुत अच्छा खाना बना लेते हैं। ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) ने इस बार बेटे द्वारा बनाई गई केक की फोटो शेयर की है। ट्विंकल को किताबों का बेहद शौक है। ऐसे में उन्होंने एक किताब के साथ केक की फोटो पोस्ट की है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यह पहली बार नहीं है जब आरव ने खाना बनाया हो। इससे पहले भी ट्विंकल बेटे के हाथ का बना खाना शेयर कर चुकी हैं। बता दें कि अक्षय खुद भी अच्छे कुक हैं। फिल्मों में आने से पहले वे थाईलैंड में रेस्टोरेंट में काम करते थे।
कुछ दिन पहले ही ट्विंकल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कहती हैं कि हमारे घर में हमारा बेटा बेस्ट कुक है। वो राजमा से लेकर पिज्जा तक सब बना लेता है।
इसके बाद अक्षय कहते हैं कि हां वो वाकई बहुत अच्छा खाना बनाता है। उसके बाद सेकेंड बेस्ट कुक मैं हूं। अक्षय, ट्विंकल की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि इन्हें केवल कहानियां बनाने आता है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने पहली बार बेटे के बारे में दिल खोलकर बातें की। उन्होंने कहा था कि उनका बेटे आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा था- वह किसी को भी यह नहीं बताना चाहता है कि वह मेरा बेटा है। वो इंडस्ट्री की चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। वह खुद की पहचान बनाना चाहता है। यही सारी चीजें हैं और मैं इसको समझता हूं। इसलिए मैंने उसे वैसा बनने दिया जैसा कि वह चाहता है।
उन्होंने कहा था- मैंने अपने बेटे में अपने पिता के कुछ मूल्यों को डालने की कोशिश की है। मेरे पिता के जीवन का प्रभाव मेरे ऊपर भी काफी है। मैंने उनके हर नियम और उन्होंने जो कुछ भी सिखाया, उसका पालन किया है। और मैं आशा करता हूं कि मेरा बेटा भी उसको हासिल करें।
बता दें कि आरव 18 साल के हैं और उन्होंने जुहू स्थित इकॉले मोंडिआले वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की है। सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान, आरव का बेस्ट फ्रेंड हैं।
आरव ने पापा अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है। 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।