- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार ने निभाया बेटा होने का फर्ज, 76 साल की मां को बर्थडे पर उसकी पसंदीदा जगह लेकर गए
अक्षय कुमार ने निभाया बेटा होने का फर्ज, 76 साल की मां को बर्थडे पर उसकी पसंदीदा जगह लेकर गए
मुंबई. अक्षय कुमार उन सेलेब्स में से जो काम के साथ ही फैमिली को भी पूरा समय देते हैं। हाल ही में अक्षय अपनी मां अरुणा भाटिया को उनके जन्मदिन पर उनकी पसंदीदा जगह पर लेकर गए। दरअसल, अक्षय की मां को सिंगापुर का कसीनो बेहद पसंद है तो अक्षय मां को उसी जगह लेकर गए। उन्होंने अपनी मम्मी के जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसने सबका खूब ध्यान खींचा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार अपनी मम्मी को व्हील चेयर पर बैठाकर कसीनो लेकर जाते दिख रहे हैं। अक्षय ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह उनकी मम्मी की पसंदीदा जगह है।
| Updated : Jan 24 2020, 09:06 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
अक्षय ने मम्मी के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आप जो करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वही चीज बर्थडे गर्ल ने भी अपने जन्मदिन पर किया। कुछ हफ्ते पहले सिंगापुर में बिताए और मम्मी को उनकी पसंदीदा जगह भी लेकर गया। द कसीनो।"
26
आपको बता दें कि अक्षय की मां 76 साल की है और इस उम्र में भी वे फिट रहती है।
36
अरुणा खुद को फिट रखने के लिए रोज योगा करती हैं। हालांकि, वे ज्यादातर देर चल नहीं पाती है।
46
अक्षय ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। उनकी 'गुड न्यूज' हाल ही में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई भी की।
56
अक्षय, रोहित शेट्टी के साथ 'सूर्यवंशी' कर रहे हैं तो कियारा आडवाणी के साथ उनकी फिल्म 'लक्ष्मी बम' भी आने वाली है। अक्षय फिल्म 'पृथ्वीराज' में ऐतिहासिक कैरेक्टर में नजर आएंगे।
66
छोटी बहन और मां के साथ अक्षय कुमार।