- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Akshay Kumar की हीरोइन ने बिकिनी में दिखाया बढ़ा हुआ पेट, प्रेग्नेंसी में एक चीज देखकर हैरान हुए सभी
Akshay Kumar की हीरोइन ने बिकिनी में दिखाया बढ़ा हुआ पेट, प्रेग्नेंसी में एक चीज देखकर हैरान हुए सभी
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay kuamr) के साथ फिल्म 'शौकीन' में काम कर चुकी एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बनने वाली हैं। खास बात ये है कि लीजा की उम्र अभी महज 34 साल है। हाल ही में लीजा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बेबी बंप पर हाथ फेरती नजर आ रही हैं। लीजा ने जो कैप्शन लिखा है, उससे ये तो साफ हो गया है कि वो अपने तीसरे बच्चे के रूप में एक बेटी चाहती हैं। लीजा ने लिखा था- मैं मेरी महिला के साथ। हाल ही में लीजा ने बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर की हैं। फैंस ने लीजा की इन फोटोज में उनके बॉडी वेट और स्ट्रेच मार्क्स पर भी दिलचस्पी दिखाई है। लीजा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। रस्टी रेड कलर की बिकिनी पहने सिर पर बड़ी-सी हैट लगाए लीजा धूप का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर बताया कि उनकी ये फोटोज उनके पति डिनो ललवानी ने ली है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
लीजा की फोटोज में देखें तो वे हर तरह से फिट नजर आ रही हैं। प्रेग्नेंसी में जहां वजन बढ़ जाता है लेकिन उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। इसपर फैंस ने उत्सुकता दिखाते हुए उनसे उनके स्किन केयर रूटीन के बारे में कई सारे सवाल पूछे।
एक यूजर ने लिखा- एक भी स्ट्रेच मार्क नहीं, मुझे लगता है आपको जेनेटिकली ये आशीर्वाद मिला है, या फिर इसके पीछे कोई सीक्रेट स्किन केयर रूटीन है, प्लीज शेयर। एक अन्य ने लिखा- आपके शरीर पर कहीं भी वेट गेन नजर नहीं आ रहा, कैसे।
एक फैन ने लिखा- परफेक्ट प्रेग्नेंट बॉडी। दूसरे ने लिखा- लीजा हेडन आपके पैर देखकर तो कोई भी होश खो दे और आपका परसोना आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। आप सच में प्रेरणादायक हैं।
बता दें कि लीजा ने बीती 8 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने जा रही हैं। लीजा जब यह वीडियो शूट करती हैं तो अपने बेटे जैक से कहती है क्या तुम बता सकते हो मम्मी के टमी में क्या है? तो इस पर जैक कहते हैं बेबी सिस्टर।
लीजा की तीसरी डिलीवरी इसी साल जून में होगी। लीजा हेडन ने 29 अक्टूबर, 2016 को लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी। लीजा और डिनो ने शादी से पहले करीब डेढ़ साल तक एक-दूजे को डेट किया था।
लीजा और डिनो ने थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी की थी। शादी की फोटोज लीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की थीं। लीजा के पति डिनो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश एंटरप्रेन्योर गुल्लू ललवानी के बेटे हैं।
शादी के करीब 7 महीने बाद 17 मई, 2017 को लीजा ने पहले बेटे जैक को जन्म दिया। लीजा ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट बेटे के जन्म से 5 महीने पहले जनवरी, 2017 में की थी। फरवरी, 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था। दो बच्चों की मां होने के बावजूद लीजा फिजिकली काफी फिट हैं और खुद को बहुत एक्टिव रखती हैं। अब वे तीसरा बार मां बनने वाली है।
लीजा आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल'(2016) में नजर आई थीं। इसके अलावा, लीजा बॉलीवुड में 'आयशा'(2010), 'रास्कल'(2011), 'क्वीन'(2014), 'द शौकीन्स'(2014), 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'(2016), 'हाउसफुल-3'(2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।