MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • अरबों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगला और प्राइवेट जेट के मालिक है 52 साल के अक्षय, ऐसी है लाइफस्टाइल

अरबों की प्रॉपर्टी, आलीशान बंगला और प्राइवेट जेट के मालिक है 52 साल के अक्षय, ऐसी है लाइफस्टाइल

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सफल स्टार की बात की जाए तो अक्षय कुमार का नाम जरूर लिया जाएगा। वे अकेले ऐसे इंडियन सेलेब हैं, जिन्होंने फोर्ब्स 2020 की टॉप 100 लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने तमाम बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए इस लिस्ट में 52वां स्थान लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 2019 जून से मई 2020 तक उनकी कमाई 48.5 मिलियन डॉलर बताई गई है यानी की लगभग 364 करोड़ रुपए। बात उनकी लाइफस्टाइल की करें तो वे बेहद लग्जीरियस स्टाइल में लाइफ गुजारना पसंद करते हैं। आपको इस पैकेज में उनकी प्रॉपर्टी, नेटवर्थ, बंगला, कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 13 2020, 11:48 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
110
Asianet Image

आपको बता दें कि अक्षय अरबो की प्रॉपर्टी के मालिक है। बात उनकी नेटवर्थ की करें तो वो 1800 करोड़ रुपए हैं। भले ही वे अपनी जिंदगी में कड़े अनुशासन का पालन करते हो लेकिन उन्हें ल्गजरी लाइफस्टाइल पसंद है।
 

210
Asianet Image

52 साल के अक्षय का असली नाम राजीव भाटिया है। उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी। इसके बाद 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी ने रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कभी मुड़कर नहीं देखा। 

310
Asianet Image

अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।

410
Asianet Image

देश-दुन‍िया में सफर करने के ल‍िए वे अपने प्राइवेट जेट का इस्‍तेमाल करते हैं। बॉलीवुड के चुन‍िंदा स्टार्स ही प्राइवेट जेट के माल‍िक हैं। र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इसकी कीमत 260 करोड़ रुपए है। 

510
Asianet Image

मुंबई के जुहू बीच पर वे 80 करोड़ की कीमत के प्राइम बंगले में रहते हैं। ये बहुमंज‍िला घर उनका पसंदीदा है। इस बंगले से समंदर द‍िखता है। इसका पूरा इंटीर‍ियर उनकी वाइफ ट्व‍िंकल खन्‍ना ने तैयार क‍िया है। 

610
Asianet Image

अक्षय के शौक काफी महंगे हैं। यही वजह है क‍ि उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें हैं। उनके पास रॉल्‍स रॉयस फैंटम कार है ज‍िसकी कीमत 3.34 करोड़ रुपए है। उनका पास बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी है, ज‍िसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपए है। इसके अलावा मर्सिडीज GLS, पोर्श केयेन (1.04 करोड़ रुपए), रेंज रोवर वोग (2.75 करोड़ रुपए), मर्सिडीज GL350 CDI, होंडा सीआरवी जैसी 11 लग्जरी गाड़ियां है। साथ ही उनके पास यामाहा वी मैक्स (25 लाख रुपए) और हार्ले डेविडसन (20 लाख रुपए) जैसी महंगी मोटरसाइकिल का भी कलेक्शन भी है। 

710
Asianet Image

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं। वे साल में चार और कभी-कभी 5 फिल्में करते हैं।

810
Asianet Image

फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार रियलिटी शो भी होस्ट करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने करीब 300 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। उन्होंने 2008 में हरि ओम एंटरटेनमेंट कंपनी नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की थी। इसके बाद 2012 में उन्होंने ग्रेजिंग गोट पिक्टर्स नाम से एक दूसरी प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। वे वर्ल्ड कबड्डी लीग में 'खालसा वॉरियर्स' के मालिक भी हैं।

910
Asianet Image

अक्षय के एक खासियत ये भी है कि वे लोगों की मदद और दान करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए उन्होंने 25 कोरड़ रुपए दान किए। इसके अलावा बीएमसी को 3 करोड़ और मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए दान किए हैं। उन्होंने 2019 में पुलवामा आतंकी हमला के शहीद परिवारों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपए दान किए थे। 

1010
Asianet Image

पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटी नितारा और बेटे आरव के साथ अक्षय कुमार।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories