- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैलून नहीं जा पा रही अक्षय कुमार की सास, बदल गया बालों का रंग, अब दिखने लगी ऐसी
सैलून नहीं जा पा रही अक्षय कुमार की सास, बदल गया बालों का रंग, अब दिखने लगी ऐसी
मुंबई. कोरोना वायरस को वजह से देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इन दिनों घर में रहकर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स घर में कैद और उनके लुक में काफी चेंज देखने को मिल रहा है। किसी के बाल का रंग उड़ गया है किसी की दाढ़ी बढ़ गई है। कोई हेयरकट नहीं करवा पा रहा है। सैलून और स्पॉ नहीं जाने की वजह की किसी के चेहरे पर पिम्पल निकल आए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में डिंपल के बालों का रंग सफेद नजर आ रहा है। वहीं, बात डिंपल के दामाद की करें तो उनकी भी सफेद दाढ़ी देखी जा सकती है।
स्पॉ नहीं जाने की वजह से करीना कपूर के पिम्पल निकल आए हैं, जिसे देखकर वह चौंक गई।
अक्षय कुमार इन दिनों सफेद दाढ़ी, बिखरे बालों में नजर आ रहे हैं।
करन जौहर को बाहर जाने और अपनी ग्रूमिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। करन ने एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर आप उन्हें बिल्कुल पहचान नहीं पाएंगे। इस फोटो में करन के अधिकतर बाल सफेद दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा, 'ब्लैक, व्हाइट और ग्रे।'
घर का काम करके मलाइका अरोड़ा की हालत खराब हो गई हैं।
सैलून न जाने की वजह से डिंपल कपाड़िया के बालों का रंग बदल गया है। वे डाई नहीं करवा पा रही है।
करिश्मा कपूर अपने घर की बालकनी में बैठी उदास नजर आ रही है।
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना कुछ इस तरह अपना टाइम पास कर रही है।
आलिया भट्ट घर में अकेली बोर गई है। घर का सारा काम करके आलिया थक गई है।
अमिताभ बच्चन घर में अकेले है तो वे कभी जिम तो कभी ब्लॉग लिखकर अपना टाइम पास कर रहे हैं।