- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 8 साल की बेटी, पत्नी ट्विंकल और बेटे के साथ अचानक लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार, सामने आई ये वजह
8 साल की बेटी, पत्नी ट्विंकल और बेटे के साथ अचानक लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार, सामने आई ये वजह
मुंबई। अक्षय कुमार गुरुवार को अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार जंपसूट में नजर आए। अक्षय के साथ उनकी फैमिली भी थी। अक्षय ने जहां जंपसूट के साथ कैप और मास्क पहन रखा था, वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल ने मास्क और फेस शील्ड भी लगा रखी थी। इसके साथ ही अक्षय की बेटी नितारा ने भी मास्क और फेस शील्ड पहन रखी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कंफर्ट क्लोदिंग को चुनते हुए अक्षय कुमार ने जंपसूट पहना हुआ था। उनके इस ग्रे कलर के सूट में फ्रंट जिप थी। हमेशा की तरह इस जंपसूट को भी अक्षय ने एक पैर पर घुटने तक चढ़ा रखा था। उन्होंने इसके साथ वाइट शूज़ पहने थे।
अक्षय ने अपने इस लुक को ब्लैक कैप के साथ कम्प्लीट किया था। वहीं उन्होंने हाथ में वॉच और एक कंधे पर बैग ले रखा था। अक्षय के साथ उनके बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा भी दिखे।
वहीं अक्षय की पत्नी ट़विंकल ने ऑलिव ग्रीन शर्ट के साथ ब्लैक जींस, गले में स्कार्फ और पैरों में डार्क ग्रीन कलर के स्नीकर्स पहने हुए थे।
ट्विकल ने बेटी नितारा को ग्रे लेगिंग्स और लाइट ब्लू स्वेटशर्ट पहनाई थी। इसके साथ बेटी के बालों को उन्होंने हाई पोनी में स्टाइल किया था। नितारा पिंक ऐंड ब्लू कॉम्बिनेशन वाला बैग भी लिए हुई थीं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय अपनी फैमिली के साथ लंदन रवाना हुए हैं। वहीं उनके अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, जैकी भगनानी और अन्य लोग भी चार्टर फ्लाइट से लंदन गए हैं। कोरोना को देखते हुए सभी मास्क से लेकर दूसरी गाइडलाइन्स फॉलो करते दिखे।
खार में धर्मा प्रोडक्शन के पुराने ऑफिस के बाहर कियारा आडवाणी और वरुण धवन।