- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब 7 साल की बेटी ने अक्षय कुमार से करवाए ऐसे-ऐसे काम तो पापा भी खुशी-खुशी मान गए लाडली की बात
जब 7 साल की बेटी ने अक्षय कुमार से करवाए ऐसे-ऐसे काम तो पापा भी खुशी-खुशी मान गए लाडली की बात
मुंबई. दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं। रोज जहां हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं वहीं, हर दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी हर दिन कई लोग इस संक्रामण की चपेट में आ रहे हैं और कई मौत के मुंह में जा रहे हैं। वैसे, सरकार ने लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेटी नितारा के साथ गेम खेलते और लाडली की हर डिमांड पूरी करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अक्षय फिलहाल घर पर फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। वे जल्दी ही लंदन में अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग शुरू करेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार इंडस्ट्री में सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन काम को लेकर कितनी भी व्यस्तता रहे वह अपनी फैमिली के लिए जरूर वक्त निकाल लेते हैं।
अक्षय अपनी बेटी नितारा से काफी क्लोज हैं और बिटिया की छोटी से छोटी डिमांड को भी वह हर तरह से पूरा करने की कोशिश करते हैं।
एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें अक्षय अपनी बेटी की हर डिमांड को पूरी कर रहे हैं।
इस वीडियो में नितारा पापा अक्षय से अलग-अलग स्टाइल करने को कहती है और वे इसे पूरा भी करते हैं। नितारा पापा से हंसने, रोने, उदास होने लेकर डांस तक करने को कहती है।
अक्षय अपनी बेटी को एक नॉर्मल लाइफ देने की कोशिश में रहते हैं। कभी वह उन्हें मूवी दिखाने ले जाते हैं तो कभी बाहर की सैर पर। हालांकि, अक्षय और ट्विंकल खन्ना अपनी बिटिया को पपराजियों के कैमरों से हमेशा दूर रखने की कोशिश करते हैं।
इतना ही नहीं अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा घर से बाहर जाना पसंद नहीं करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उसे पसंद नहीं कि कैमरामैन आगे-पीछे घूमे और उसकी फोटोज क्लिक करें।
मम्मी ट्विंकल की तरह नितारा भी किताब की शौकीन है। ट्विंकल ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी हैं, जिनमें वह अपनी फेवरेट किताबों के साथ नजर आ रही।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है कि वह अगस्त से अपनी अगली फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। खबर है कि अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह स्कॉटलैंड जाने वाले हैं। अक्षय प्राइवेट जेट से वहां जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि फिल्म का शेड्यूल कुछ इस तरह से रखा गया है कि शुरुआत से लेकर अंत तक की शूटिंग एक बार में ही खत्म कर दी जाए।
पापा-मम्मी के साथ शॉपिंग करती नितारा।