- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: 15 मिनटों के लिए अक्षय कुमार की इस फिल्म में नजर आई बच्ची अब दिखती है इतनी ग्लैमरस
PHOTOS: 15 मिनटों के लिए अक्षय कुमार की इस फिल्म में नजर आई बच्ची अब दिखती है इतनी ग्लैमरस
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suneil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) को 21 साल पूरे हो गए हैं। खबर है कि इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्दी आएगा। इस बारे में सुनील शेट्टी ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था- हेरा फेरी 3 तो आकर ही रहेगी। बाबू भाइया, श्याम और राजू को तो उम्र के किसी भी पड़ाव में समस्या हो सकती है। मुझे लगता है हम सिनेमा को बेहतर तरीके से समझ लेते हैं। हम काफी अच्छे दोस्त भी हैं और हमारी केमिस्ट्री स्क्रीन पर जादू की तरह काम करती है। हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं। वैसे, क्या आपको याद है इस फिल्म देवी प्रसाद यानी कुलभूषण खरबंदा की पोती का किरदार एक छोटी सी बच्ची ने निभाया। अब यह बच्ची बड़ी हो गई है और दिखने में बेहद ग्लैमरस नजर आती है। इसका नाम एनी एलेक्सिया अनारा (Ann Alexia Anra) है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर करते हुए एनी ने लिखा था- ये अबतक का मेरा सबसे बेस्ट शूट है।
फिल्म में रिंकू नाम की बच्ची का रोल प्ले करने वाली एनी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज फैन्स द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।
दिखने में किसी हीरोइन से कम नहीं एलेक्सिया एन्वॉयर्नमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए टेक मी बैक चेन्नई और वेस्टेड 360 जैसी मुहिम में हिस्सा लिया।
एक इंटरव्यू में एन ने कहा था कि अगर हेरा फेरी 3 बनती है तो वह इसका हिस्सा बनना चाहेंगी, जबकि उन्होंने बताया कि वह हिंदी नहीं बोलतीं। हालांकि उन्हें नहीं पता कि वह कितना लंबा चल पाएंगी।
अपनी पहली ही फिल्म अव्वै शनमुगी में कमल हासन के साथ काम करने वाली एनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा था- मुझे कई डीएम आ रहे थे जिसमें मुझसे पहली फिल्म की फोटोज मांगी जा रही थी, लेकिन अब एनी का चेहरा बिल्कुल बदल चुका है।
हेरा फेरी की शूटिंग के समय के बारे में बात करते हुए एनी ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं फिल्म में केवल 15 मिनट के लिए थी लेकिन मैं मुंबई में बहुत लंबे समय से रही। अक्षय कुमार मेरे साथ बहुत मजाक मस्ती करते थे।
कमल हासन की फिल्म अव्वै शनमुगी में काम करते हुए एनी ने कहा- इस फिल्म में बहुत काम किया था क्योंकि मुझे बहुत सारे डायलॉग्स सीखने पड़े थे और साथ ही मुझे एक साउथ इंडियन लड़की की तरह बिहेव करना पड़ा था। मैं हर दिन सेट पर मिठाइयां, लिपस्टिक और लॉलिपॉप्स लेती थी।
एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया था कि हमें पता ही चला था कि यह फिल्म कैसे बन गई। हमें खुद इसकी कहानी के बारे में नहीं पता था। लेकिन फिल्म रिलीज के बाद हिट हुई और दर्शकों का हमें प्यार मिला।