- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 28 साल में इतने बदल गए अक्षय, डेब्यू से लेकर अब तक उनके 14 डिफरेंट Looks
28 साल में इतने बदल गए अक्षय, डेब्यू से लेकर अब तक उनके 14 डिफरेंट Looks
मुंबई। अक्षय कुमार 52 साल के हो गए हैं। 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर, पंजाब में जन्में अक्षय को बॉलीवुड में 28 साल हो चुके हैं। अक्षय ने 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक अक्षय के लुक में काफी बदलाव आ चुका है। डेब्यू के वक्त अक्षय दुबले-पतले थे और उनके बाल काफी लंबे हुआ करते थे। दरअसल, उन दिनों फिल्मों में बड़े बाल रखने का फैशन था। लेकिन जैसे-जैसे अक्षय का फिल्मी सफर आगे बढ़ा। उनके लुक में भी बदलाव आता चला गया। 28 साल के फिल्मी करियर में कभी स्क्रीन पर अक्षय के बाल छोटे हुए, तो कभी बड़े। कभी वो चोटी में नजर आए तो कभी जीरो हेयरस्टाइल में भी दिखे। कभी पगड़ी, कभी स्टाइलिश मूंछ, तो कभी बढ़ी हुई दाढ़ी में भी लोगों ने अपने चहेते सुपरस्टार को देखा। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं अक्षय कुमार की कुछ चुनिंदा फिल्मों के यादगार लुक्स।
- FB
- TW
- Linkdin
)