- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों ट्विंकल ने Akshay Kumar को बनाया था सिर्फ 15 दिन का BF, फिर जो हुआ उसे देख सभी थे हैरान
आखिर क्यों ट्विंकल ने Akshay Kumar को बनाया था सिर्फ 15 दिन का BF, फिर जो हुआ उसे देख सभी थे हैरान
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी (Film International Khiladi) की रिलीज को 22 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर उमेश मेहरा की यह फिल्म 26 मार्च 1999 को रिलीज हुई थी। अक्षय-ट्विंकल के अलावा इस फिल्म में रजत बेदी (Rajat Bedi), गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover), मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna), असरानी (Asrani) जैसे स्टार्स भी थे। बॉक्सऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन यहीं वो फिल्म है, जिसकी शूटिंग करते-करते अक्षय-ट्विंकल एक-दूसरे के करीब आए थे। और साल की डेटिंग के बाद कपल ने 2001 में शादी कर ली थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि ट्विंकल से अक्षय की पहली मुलाकात एक मैगजीन के लिए एक शूट के दौरान हुई थी। अक्षय भी शूट के लिए वहां पहुंचे और ट्विंकल को देखते ही फिदा हो गए। लेकिन उस वक्त अक्षय ने सोचा भी नहीं था कि जिस लड़की के साथ वह शूट कर रहे हैं वह कभी उनकी लाइफ पार्टनर बनेंगी।
एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था उन्हें ट्विंकल की खूबसूरती ने इतना इम्प्रेस नहीं किया था, जितना कि उनकी एक्सीलेंस क्लाविटी ने।
कम ही लोग जानते है कि जिस वक्त अक्षय, ट्विंकल के प्यार में गिरफ्तार हुए उस वक्त वे ब्रेकअप से जूझ रही थीं और किसी भी रिलेशनशिप में नहीं पड़ना चाहती थीं। लेकिन उन्होंने अक्षय को सिर्फ 15 दिन के लिए ब्वॉयफ्रेंड बनाया।
ट्विंकल ने बताया था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त उनकी फिल्म मेला रिलीज होने वाली थी। शादी के प्रपोजल पर उन्होंने कहा था यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप रही और अक्षय उनकी मां डिंपल से हाथ मांगने के लिए गए। जब मां को उन्होंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई, तो वह चौंक गईं।
अक्षय ने बताया था कि उन्हें यह जानकर बहुत गुस्सा आया था कि डिंपल उन्हें 'गे' समझती थी और जेनेटिक चेक भी करावाए थे, लेकिन वे यह मानते हैं कि कुंडली के बजाए यह टेस्ट किया जाना बेहतर है।
दरअसल, डिंपल ने अक्षय के आगे शर्त रखी कि एक साल तक उन्हें ट्विंकल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना होगा। शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा। फाइनली इसके सालभर बाद अक्षय-ट्विंकल की शादी हो गई थी।
अक्षय-ट्विंकल ने जनवरी, 2001 में शादी की थी। ट्विंकल ने बेटे आरव को 2002 में जन्म दिया और बेटी नितारा का जन्म 2012 में हुआ था। नितारा के जन्म के पहले ट्विंकल ने शर्त रखी थी कि अगर अक्षय ढंग की फिल्मों में काम करना शुरू करेंगे तभी वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग करेंगे। अक्षय ने वाइफ की बात मानकर फिल्मों के सिलेक्शन पर पर सीरियसली सोचना शुरू किया था।
आपको बता दें कि ट्विंकल लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। वे राइटर हैं और मैगजीन्स और अखबारों में कॉलम लिखती है। इतना ही नहीं उन्होंने बुक्स भी लिखी हैं। वहीं, बात अक्षय की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, पृथ्वीराज, बैल बाटम, राम सेतु, रक्षा बंधन, अतरंगी रे हैं।