- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय लोगों को दे रहे थे काम की नसीहत, पत्नी ट्विंकल ने उन पर ही लगा दिया इतना बड़ा इल्जाम
अक्षय लोगों को दे रहे थे काम की नसीहत, पत्नी ट्विंकल ने उन पर ही लगा दिया इतना बड़ा इल्जाम
मुंबई। महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में तेजी से पैर पसारते कोरोना वायरस के डर से सेलेब्स लोगों को जागरुक करने में जुटे हुए हैं। अब तक अजय देवगन, सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली समेत कई सेलेब्स लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करते नजर आए हैं। हाल ही में अक्षय कुमार भी एक वीडियो के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क पहनने की सलाह देते नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इस वीडियो में लोग अलग-अलग भाषाओं में मास्क नहीं पहनने वालों को गाली देते नजर आए। हालांकि इस वीडियो की वजह से अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन पर एक बड़ा आरोप लगा दिया है।
वीडियो में अक्षय कुमार कहते हैं, अगर आप नहीं चाहते कि आप हर भारतीय भाषा में गाली खाएं या फिर कोई आपको बुरी बात कहे, तो चुपचाप इस मास्क का इस्तेमाल करें।
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, अपनी लाइफ को नॉर्मल तरीके से चलाओ लेकिन सामान्य नियमों का पालन करो। अक्षय कुमार के इस वीडियो पर ट्विंकल खन्ना ने रिएक्ट करते हुए पति पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है।
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के वीडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, और साथ ही अपना मास्क लगाएं और अपने पार्टनर का धुला हुआ, सुंदर और फ्लोरल प्रिंट वाला मास्क न चुराएं। ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि वीडियो में अक्षय कुमार ने जो मास्क पहना हुआ है वो ट्विंकल खन्ना का है। यही वजह है कि ट्विंकल ने अक्षय कुमार पर चोरी का आरोप लगाया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। इसके अलावा वो लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।
वहीं ट्विंकल खन्ना आखिरी बार 10 साल पहले फिल्म 'तीस मार खां' में स्पेशल अपीयरेंस करती नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया था। हालांकि फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार।