- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार की एक्ट्रेस को लगा इस कारण से जोरदार झटका फिर यूं भड़ास निकालकर लगाई लताड़
अक्षय कुमार की एक्ट्रेस को लगा इस कारण से जोरदार झटका फिर यूं भड़ास निकालकर लगाई लताड़
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। दुनियाभर में कई लोग इस वायरस की चपेट में हैं। कई लोग इसी वजह से मौत से मुंह में जा चुके हैं। भारत में भी इसका असर अभी भी है। यहां भी रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन में ढील है ताकि लोग अपना काम कर सके। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही घर से बाहर निकल रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने जरूर अपना काम शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ मॉर्निंग वॉक पर भी निकलने लगे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कुछ किस्से-कहानियां, फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक खबर तेजी वायरल हो रही है। खबर ये कि कई सेलेब्स को बिजली के बिलों ने जोरदार झटका दिया है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में काम करने वाली तापसी पन्नू को भी बिजली के बिल ने झटका दिया है। अपने घर का बिजली का बिल देखकर तापसी काफी हैरान है। वे तब हैरान और परेशान हो गईं जब उन्होंने अपने घर का बिजली बिल देखा। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए दी।
दरअसल, एक्ट्रेस के घर का एक महीने का बिजली बिल 36 हजार रुपए आया। देश में पिछले 3 महीने से लॉकडाउन जारी है, ऐसे में तापसी अपने पिछले महीने का बिल देखकर हैरान हैं क्योंकि उन्होंने अपने घर के लिए ना तो कोई नया उपकरण खरीदा है और ना ही वह बिजली का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं।
उन्होंने ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'लॉकडाउन के 3 महीने और मुझे आश्चर्य है कि मैंने पिछले महीने अपने अपार्टमेंट में किस नए उपकरण का उपयोग किया है या खरीदा है, जो मेरे बिजली बिल में इस तरह की वृद्धि हुई है। आप किस तरह का पावर हम लोगों के लिए चार्ज कर रहे हैं।' उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- और यह उस अपार्टमेंट का बिल है, जिसमें कोई नहीं रहता और हफ्त में केवल एक बार साफ-सफाई करने के लिए जाना होता है।
रेणुका शहाणे को बिजली के बिल ने जबरदस्त झटका दिया है। दरअसल, उनका मई का बिजली बिल बढ़ाकर 5510 रुपए से 18080 रुपए कर दिया गया। इस मनमाने बिजली बिल को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है, साथ ही अदानी इलेक्ट्रिसिटी से ट्वीट कर सवाल भी किया है।
ट्वीट करते हुए लिखा- प्रिय अदानी इलेक्ट्रिसिटी मुझे 9 मई को 5510 रुपए का बिजली बिल मिला था, जबकि जून में मुझे मई और जून, दोनों का मिलाकर 29,700 रुपए बिजली बिल मिला। इसमें आप लोगों ने मई महीने के लिए करीब 18080 रुपए चार्ज किए हैं लेकिन 5510 रुपए, 18080 रुपए कैसे बन सकते हैं?
कार्तिका नायर के मुताबिक बिजली कंपनी की तरफ से उन्हें जून के महीने के लिए लगभग एक लाख रुपए का बिल भेजा गया है। इस बात से कार्तिका काफी परेशान हैं और उन्होंने इसे लेकर अपने ट्विटर पर भी भड़ास निकाली है। उन्होंने पूछा है कि क्या कोई घोटाला हो रहा है।
पुलकित सम्राट को भी बिजली विभाग ने 30 हजार रुपए का बिल थमाया। उन्होंने ट्विट कर लिखा- मेरा बिल 30,000 रुपए, क्या मजाक है।
भाबी जी घर पर है की एक्ट्रेस सौम्या टंडन को 28 हजार रुपए को बिजली का बिल थमा दिया। उन्होंने ट्विट कर लिखा- मेरा बिल 28000 रुपए जबकि एवरेज 8000 है, लगता है लॉकडाउन का सरचार्ज भी लगा लिया। इनके अलावा वीर दास, काम्या पंजाबी और डीनू मोरया जैसे सेलेब्स ने भी अपना बढ़ता बिल बताकर बिजली विभाग की फटकार लगाई है।