- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बिकिनी में नजर आई अजय देवगन की साली, 42 की उम्र में भी है कुंवारी, इस बात लेकर आई थी विवादों में
बिकिनी में नजर आई अजय देवगन की साली, 42 की उम्र में भी है कुंवारी, इस बात लेकर आई थी विवादों में
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से लोगों में अभी भी दहशत है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने इस वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण का काम शुरू कर दिया है। वहीं, इस महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने फैन्स के साथ रेग्यूलर टच में है। सेलेब्स फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते रहते हैं। इसी बीच लाइमलाइट से दूर रहने वाली अजय देवगन (ajay devgn) की साली तनीषा मुखर्जी (tanishaa mukerji) ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में वे समुंदर किनारे नजर आ रही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फोटोज पोस्ट करते हुए तनीषा ने फैन्स को बताया है कि उन्हें पुराने दिनों की याद आ रही है। जब वह डाइविंग करने जाती थीं और आसपास का नजारा भी काफी शानदार होता था।
तनीषा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, बात उनके करियर की करें तो वो फ्लॉप ही रहा। तनीषा ने महज 9 फिल्मों में काम किया लेकिन वे अपनी बहन काजोल की तरह इंडस्ट्री में कामयाबी हासिल नहीं पाई। फिल्मों के साथ तनीषा ने टीवी के रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया।
तनीषा ने बिग बॉस के सीजन 7 में पार्टिसिपेट किया था। उस दौरान तनीषा, अरमान कोहली के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी विवादों में रही थी। इतना ही नहीं जब घरवालों को यह बात पता चली थी तो वे भी नाराज हुए थे। वैसे, 42 साल की तनीषा अभी भी कुंवारी ही है।
सीजन 7 के सबसे आक्रामक कंटेस्टेंट अरमान कोहली ही थे। घर के अंदर ही दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था। लड़ाई-झगड़े के बीच तनीषा हमेशा अरमान को सपोर्ट करती नजर आती थीं। घर से बाहर आने के बाद तनीषा ने कुबूल किया था कि उन्हें अरमान पसंद है, लेकिन उनमें टैंपर इश्यू भी है।
बिग बॉस के घर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब अरमान, तनीषा से लड़ाई करते थे फिर भी तनीषा को उन पर गुस्सा नहीं आता था और वह उन्हें गले लगाकर प्यार से हैंडल करने की कोशिश किया करती थीं।
अरमान संग रिश्ता टूटने पर तनीषा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और अरमान, हम दोनों ही काफी अलग इंसान हैं। वह चीजों को गुस्से से हैंडल करते हैं और मैं एकदम प्यार से। हम दोनों ही अलग किस्म के हैं। दोनों की मानसिकता भी काफी अलग है। और सोच-विचार ज्यादा मिलते नहीं हैं।
बात तनीषा के करियर की करें तो उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं। तनीषा ने नील एन निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, वन टू थ्री, सरकार राज जैसी फिल्मों में काम किया।