- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पापा की फिल्म देखने खुशी खुशी पहुंची अजय देवगन की बेटी, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी न्यासा
पापा की फिल्म देखने खुशी खुशी पहुंची अजय देवगन की बेटी, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि रोने लगी न्यासा
मुंबई. अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर' शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अजय-काजोल ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। ये स्क्रीनिंग उनके बच्चे न्यासा और युग के साथ कुछ क्लोज फ्रेंड्स के लिए थी। इस मौके पर जहां काजोल ब्लैक-गोल्डन सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आईं वहीं, उनकी बेटी न्यासा व्हाइटट और ब्लैक कलर की शॉर्ट फ्रॉक में स्पॉट हुई। बता दें कि पापा की फिल्म देखने तो न्यासा खुशी-खुशी पहुंची थी लेकिन फिल्म देखने के बाद वे रोती हुई नजर आईं। न्यासा की फोटो सामने आईं है जिसमें वे कार में बैठे आंसू पोंछते और किसी से फोन पर बात करते नजर आ रही हैं।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17

बता दें कि न्यासा पापा की फिल्म देखकर बेहद इमोशनल हो गई। उन्हें रोता देख लोग पूछ रहे है कि ये रो क्यों रही है। वहीं, कुछ न्यासा द्वारा पहनी गई शॉर्ट फ्रॉक को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।
27
पापा अजय देवगन की फिल्म देखने पहुंचा बेटा युग भी उदास नजर आया। वो मां काजोल के साथ दिखा।
37
बेटे युग को संभालती नजर आई मां काजोल।
47
न्यासा, काजोल, युग और अजय देवगन।
57
ब्लैक और गोल्डन कलर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत नजर आई काजोल।
67
बेटे के साथ रेणुका शहाणे और न्यासा।
77
अजय देवगन और काजोल।