- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब अजय देवगन नहीं किसी और के प्यार में पागल थी काजोल, करती थी होने वाले पति से BF की शिकायत
जब अजय देवगन नहीं किसी और के प्यार में पागल थी काजोल, करती थी होने वाले पति से BF की शिकायत
मुंबई. हाल ही मेंअजय देवगन और काजोल की शादी की 21वीं सालगिरह थी। दोनों ने 24 फरवरी, 1999 को मुंबई में सात फेरे लिए थे। शादी से पहले दोनों ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। वैसे कम ही लोग जानते है अजय से शादी करने से पहले काजोल किसी ओर के प्यार में पागल थी। इतना ही नहीं काजोल अपने ब्वॉयफ्रेंड की शिकायत भी अजय से करतीं थीं। हालांकि, काजोल किससे प्यार करती थी और उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन था, ये अभी तक सामने नहीं आया। बता दें कि अजय जहां फिल्मों में एक्टिव हैं वहीं, काजोल साल में एकाध फिल्म ही में नजर आती हैं।
| Updated : Mar 04 2020, 10:28 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
110
)
एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि अजय के साथ पहला शॉर्ट (फिल्म हलचल) देते हुए ही उन्हें यह रियलाइज हो गया था कि यह आदमी उनकी जिंदगी में बेहद अहम रोल प्ले करेगा।
210
हालांकि, उस वक्त काजोल और अजय दोनों ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में थे। दोनों दोस्तों की तरह साथ वक्त बिताते थे। उस दौरान काजोल अजय से अपने रिलेशनशिप और लव-लाइफ को लेकर एडवाइज लिया करती थीं और 'बाबा जी' की तरह अजय उन्हें टिप्स देते थे।
310
दोनों की पहली मुलाकात 'हलचल' की शूटिंग पर हुई थी। पहले दोस्त बने। जब काजोल, अजय से पहली बार मिली थी तो यह देखा कि उन्हें एक किनारे अकेले बैठना पसंद है। ज्यादा बातें भी नहीं करते थे। तब काजोल को लगता था कि ऐसा भला कैसे हो सकता है कि कोई बात नहीं करे। मगर धीरे-धीरे वह काजोल से बात करने लगे और उनकी दोस्ती हो गई।
410
समय के साथ अजय और काजोल का प्यार परवान चढ़ता गया और आखिरकार 1999 में दोनों ने शादी कर ली। शादी देवगन हाउस में परंपरागत महाराष्ट्रियन स्टाइल में हुई थी। पिछले 21 सालों से जोड़ी रिलेशनशिप में हैं। दोनों बेटी न्यासा और बेटे युग के पैरेंट्स हैं।
510
काजोल ने एक चैट शो में बताया था, "कोई नहीं चाहता था कि मैं और अजय देवगन शादी करें। मेरा परिवार बहुत कन्फ्यूज्ड था। जब मैंने पापा को कहा कि मैं अजय से शादी करना चाहती हूं तो उन्होंने एक सप्ताह तक मुझसे बात नहीं की थी।" काजोल के मुताबिक, पापा ने कहा था कि उनका करियर बहुत अच्छा चल रहा था और शादी के लिए उनकी उम्र भी बहुत कम थी। लेकिन काजोल अपनी बात पर अडिग रहीं।
610
काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से शादी की वजह बताई थी। काजोल ने खुलासा किया था कि वे ज़िंदगी और करियर में ठहराव चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने शादी का फैसला लिया।
710
काजोल ने बताया था, "मुझे काम करते हुए तकरीबन 9 साल हो गए थे। हर साल 4-5 फिल्में आ रही थीं। मेरे पास सब कुछ था, पैसा, शोहरत और कामयाबी, पर खुद के लिए न वक्त था, न सुकून। एक बड़ा फैसला लेने का वही सही वक्त था। उस वक्त मैंने तय किया कि अब शादी करूंगी और साल में ज्यादा से ज्यादा एक फिल्म में एक्टिंग करूंगी।"
810
काजोल ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के समय मैं प्रेग्नेंट थी लेकिन उस दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया। फिल्म बहुत अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन मैं उस वक्त अस्पताल में थी। इसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ था। फिर मैंने न्यासा और युग को जन्म दिया । हम दोनों बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं लेकिन एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।
910
शादी के दौरान काजोल की मांग में सिंदूर लगाते अजय देवगन।
1010
अजय देवगन और काजोल की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं।